Bokaro News : प्रोन्नति के साथ जिम्मेदारी भी बढ़ी, खुद को करें साबित : एसपी

Bokaro News : कैंप दो स्थित एसपी कार्यालय के सभागार में पदचिन्ह अलंकरण समारोह में नवप्रोन्नत तीन डीएसपी को बैच लगाकर किया सम्मानित.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | July 10, 2025 11:14 PM

बोकारो, कैंप दो स्थित एसपी कार्यालय के सभागार में गुरुवार को पदचिन्ह अलंकरण (पिपिंग) समारोह का आयोजन किया गया. उद्घाटन एसपी हरविंदर सिंह, मुख्यालय डीएसपी अनिमेष कुमार गुप्ता, सिटी डीएसपी आलोक रंजन, सीसीआर डीएसपी डॉ शम्स, चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह, सार्जेंट मेजर वन प्रणव कुमार, सार्जेंट मेजर टू जोय प्रभाकर लकड़ा ने किया. एसपी श्री सिंह ने इंस्पेक्टर से डीएसपी में प्रोन्नत रूपेंद्र कुमार राणा, नवल किशोर सिंह, मुकेश पांडेय को रैंक प्रतीक चिन्ह पहना कर सम्मानित किया. एसपी ने कहा कि प्रोन्नति के साथ अब और अधिक जिम्मेदारी मिली है. साथ ही कार्यक्षेत्र का दायरा भी बढ़ा है. पहले से अधिक अवसर भी मिले हैं. खुद को साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़े. आपकी क्षमता का लाभ समाज को अधिक मिलेगा.

जरूरतमंद लोगों को न्याय दिलाने में अपनी क्षमता का करें उपयोग

मुख्यालय डीएसपी श्री गुप्ता ने कहा कि जरूरतमंद लोगों को न्याय दिलाने में अपनी क्षमता का पूरा-पूरा उपयोग करें. पिपिंग समारोह एक महत्वपूर्ण अवसर है, जो कैडेट की कड़ी मेहनत, समर्पण व बड़ी जिम्मेदारियां उठाने की क्षमता को मान्यता देता है. मौके पर इंस्पेक्टर संजय कुमार, सुदामा कुमार दास, अनिल कच्छप, नवीन कुमार सिंह, सुभाष चंद्र सिंह सहित विभिन्न पुलिस अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है