Bokaro News : दो घरों से लाखों की संपत्ति की चोरी

Bokaro News : पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के चाकुलिया गांव का मामला, एक घर में चोरी का प्रयास, जांच में जुटी पुलिस.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | January 6, 2026 9:31 PM

पिंड्राजोरा, पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के चाकुलिया गांव में सोमवार की देर रात दो घरों में चोरी हो गयी. वहीं अन्य एक घर में ताला तोड़ने का प्रयास किया गया. जानकारी के अनुसार गृहस्वामिनी मिट्ठू देवी अपने घर के एक कमरे में गोतनी के साथ सोई हुई थी. चोरों ने उस कमरे की बाहर से कुंडी बंद कर दी. इसके बाद दूसरे कमरे से अलमारी व स्टील के बक्सा का ताला तोड़कर चांदी की सात चेन, सोने की एक जोड़ा कनबाली, सोने का दो मंगलसूत्र, चांदी की एक जोड़ा पायल सहित सात हजार रुपये नगदी की चोरी कर ली. स्टील का बक्सा सहित कपड़ा को घर से कुछ दूर एक खेत में फेंक दिया गया.

भुक्तभोगी महिलाओं ने बताया कि घर में तीसरी बार चोरी हुई है. लेकिन अभी तक पुलिस आरोपितों को पकड़ नहीं पायी है. वहीं दूसरी और चाकुलिया नीचे कुल्ही में रविदास के घर का ताला तोड़कर चोरों ने 17 हजार रुपये नकदी की चोरी कर ली. सूचना पर पिंड्राजोरा पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर जांच की साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.

ग्रामीणों ने की रात्रि गश्ती की मांग

घटना से चाकुलिया गांव में दहशत का माहौल है. सूचना पाकर सांसद प्रतिनिधि अरविंद दुबे व विकास माहथा गांव पहुंचे. दोनों प्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन तथा स्थानीय प्रशासन से घटना की जांच करने की मांग की है. ग्रामीणों ने चाकुलिया गांव में रात्रि गश्ती की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है