Bokaro News : सौहार्दपूर्ण माहौल में पूजा मनाने को ले पुलिस प्रशासन तैयार : एसपी

Bokaro News : पुलिस लाइन व बालीडीह थाना क्षेत्र में पुलिस ने किया मॉक ड्रिल, पुलिस जवानों ने उपद्रव, भीड़ नियंत्रण व आपात स्थिति से निपटने की व्यावहारिक ट्रेनिंग ली.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | September 27, 2025 10:35 PM

बोकारो, दुर्गा पूजा व दशहरा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर जिला पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. शनिवार को सेक्टर 12 पुलिस लाइन व बालीडीह थाना क्षेत्र में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. सुबह को पुलिस लाइन में मॉक ड्रिल का नेतृत्व एसपी हरविंदर सिंह व संचालन सिटी डीएसपी आलोक रंजन, सार्जेंट मेजर वन प्रणव कुमार व सार्जेंट मेजर जोय प्रकाश लकड़ा ने संयुक्त रूप से किया. वहीं दोपहर में हुए मॉक ड्रिल का नेतृत्व मुख्यालय डीएसपी अनिमेष कुमार गुप्ता ने किया. इस दौरान पुलिस जवानों ने उपद्रव, भीड़ नियंत्रण व आपात स्थिति से निपटने की व्यावहारिक ट्रेनिंग ली. इस दौरान शरारती तत्वों पर नियंत्रण, रूट मार्च, सायरन अलर्ट व घेराबंदी जैसे सुरक्षा अभ्यास कराये गये.

एसपी श्री सिंह ने कहा कि दुर्गापूजा व दशहरा पर्व सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हो. इसके लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह तैयार है. लोगों से अपील है कि पर्व शांति व भाईचारे के साथ मनाये. कोई माहौल बिगाड़ने की कोशिश करता है, तो किसी भी हालत में बख्शा नहीं जायेगा. बालीडीह थाना के रेलवे कॉलोनी में प्रस्तावित रावण दहन कार्यक्रम व पूजा पंडालों का भी एसपी ने निरीक्षण किया. पूजा समिति के सदस्यों को भीड़ की सुरक्षा, नियंत्रण व विधि व्यवस्था से संबंधित दिशा-निर्देश दिया. सिटी डीएसपी श्री आलोक ने कहा कि मॉक ड्रिल के माध्यम से पुलिस बल को हर परिस्थिति के लिए तैयार किया जा रहा है. ताकि पर्व के दौरान किसी भी तरह की अव्यवस्था पर तुरंत नियंत्रण पाया जा सके. मॉक ड्रिल के दौरान पुलिस की एक टीम को दंगाई के रूप में दिखाया गया, जबकि दूसरी टीम पुलिस अधिकारी बनकर दंगाईयों से निपट रहे थे. बारिश में सडकों पर मॉक ड्रिल देखकर आमजन भी सड़क किनारे जमा हो गये थे. मौके पर थाना के प्रभारी व जवान मौजूद थे.

हर कॉल को गंभीरता से लें पुलिस अधिकारी : अनिमेष

मुख्यालय डीएसपी श्री अनिमेष ने कहा कि पुलिस पदाधिकारी किसी भी फोन कॉल को नजरअंदाज नहीं करे. अगर कोई कॉल छूट जाता है, तो कॉल बैक कर बात करें. जरूरी सूचना या इनपुट रिसीव करने पर ध्यान दे. हर कॉल को गंभीरता से ले. विशेष शाखा से प्राप्त इनपुट व बरती जाने वाली सावधानियों को लेकर भी सभी सतर्क रहें. ध्यान रखें कि पूजा के दौरान भड़काऊ गाना व डीजे का इस्तेमाल नहीं हो. अस्वाभाविक लगने वाले संदिग्ध हरकतों पर भी गहरी नजर रखें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है