Bokaro News : खिलाड़ी ने कोच पर थप्पड़ मारने का लगाया आरोप, डीसी से की शिकायत

Bokaro News : बोकारो जिला अंतर्गत चंदनकियारी स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का मामला, कोच को पद से हटाने की मांग.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | June 25, 2025 10:58 PM

बोकारो, बोकारो जिला अंतर्गत चंदनकियारी स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में एक नेशनल स्तर के एथलेटिक्स खिलाड़ी मो रिजवानुल होदा ने अपने कोच आशु भटिया पर थप्पड़ मारने का आरोप लगाया है. मामले की शिकायत खिलाड़ी ने उपायुक्त को पत्र लिखकर की है. कोच को कोचिंग पद से हटाने की मांग की है.

खिलाड़ी ने बताया कि वह हॉस्टल के गेट पर पहुंचा ही था कि कोच ने पूछा, ‘कल शाम ट्रेनिंग में लेट क्यों आए’ जब खिलाड़ी ने अपने कमरे में मरम्मत कार्य का हवाला दिया तो कोच ने कथित तौर पर 5-6 थप्पड़ मार दिया. खिलाड़ी का दावा है कि खुद को बचाने के क्रम में उसे हाथ में चोट भी आई और खून बहा.

कोच ने आरोपों को बताया निराधार

वहीं वहीं इस पूरे प्रकरण पर कोच आशु भटिया ने अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताया है. उन्होंने कहा, खिलाड़ी को खेल मैदान में प्रशिक्षण समाप्ति के बाद स्थानीय लड़की से बातचीत करते हुए देखा गया, जो हमारे खेल अनुशासन के विरुद्ध है. एक खेल मित्र द्वारा इसकी सूचना दी गयी, जिसके बाद मैंने पूछताछ की और एक थप्पड़ मारा, ताकि वह दोबारा ऐसी गलती ना करे. मेरा उद्देश्य सिर्फ यह था कि खिलाड़ी का भविष्य खराब ना हो.

वामपंथियों ने अमेरिका के राष्ट्रपति का पुतला फूंका

चंदनकियारी, वामपंथी संगठन संयुक्त किसान मोर्चा व ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन चंदनकियारी ने बुधवार को नेताजी चौक दुबेकांटा बरमसिया में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पुतला जलाकर आक्रोश व्यक्त किया. वक्ताओं ने इरान पर अमेरिका द्वारा किये गए सैन्य हमले की कड़ी निंदा की. मौके पर कुमुद महतो, हरिपद महतो, गौउर बाउरी, हाबूलाल महतो, रामू महतो, संजय कुमार महतो, संदीप कुमार महतो, आलोक घोष, सागर कालिंदी, नरेश महतो, छुटू लाल महतो, धनु महतो, लालटू कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है