Bokaro News : मांगों को लेकर आउटसोर्सिंग स्वास्थ्यकर्मियों ने किया प्रदर्शन

Bokaro News : बोकारो इस्पात कामगार यूनियन एटक के बैनर तले हुई सकारात्मक वार्ता के बाद 29 तक हड़ताल स्थगित.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | January 6, 2026 9:43 PM

बोकारो, स्वास्थ्य विभाग से बकाया मानदेय को लेकर लगातार आउटसोर्सिंग स्वास्थ्यकर्मी आंदोलन कर रहे हैं. इसके बाद भी बकाया मानदेय का भुगतान नहीं किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग में आउटसोर्सिंग के तहत कार्यरत स्वास्थ्यकर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर मंगलवार को सिविल सर्जन कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. सात जनवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल में जाने की याद दिलायी. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग व लेबर विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आउटसोर्सिंग कर्मियों की वार्ता बोकारो इस्पात कामगार यूनियन एटक के बैनर तले हुई. वार्ता में सकारात्मक पहल की बाद 29 जनवरी तक हड़ताल को स्थगित कर दिया गया. यूनियन महामंत्री रामाश्रय प्रसाद सिंह ने कहा कि लगातार आवाज उठाने के बाद पांच माह के बकाया मानदेय में दो माह का मानदेय भुगतान किया गया. इसके बाद भी सभी समस्याओं पर सकारात्मक पहल नहीं हुई है. जब तक समस्याओं का समाधान नहीं होगा. संघर्ष जारी रहेगा. मौके पर सागर राम, रेखा देवी, झरना कुमारी, निर्धन, छोटू कुमार, गौरव कुमार, बबली कुमारी, टी कुमार, दिनेश कुमार, पप्पू महतो सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है