Bokaro News : 13 पुड़िया हेरोइन के साथ एक गिरफ्तार

Bokaro News : बालीडीह थाना क्षेत्र में बाइक से घूम कर बेचता था हेरोइन, गौस नगर मखदुमपुर का रहनेवाला है आरोपी सलीम अंसारी.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | June 13, 2025 10:39 PM

बोकारो, बालीडीह थाना क्षेत्र में बाइक से घूम कर हेरोइन बेच रहे सलीम अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सलीम गौस नगर मखदुमपुर का रहनेवाला है. पुलिस ने बताया कि आरोपी बाइक से गौस नगर, राजेंद्र नगर, आर्या बिहार, मखदुमपुर, हैसाबातु, सिवनडीह आदि क्षेत्र में घूम-घूम कर युवकों को हेरोइन बेचता था. उसके पास से 13 पुड़िया हेरोइन (वजन करीब चार ग्राम), एक मोबाइल, एक बाइक, हेरोइन बिक्री के 3100 रुपये बरामद किये गये हैं. सलीम एक पुड़िया की कीमत करीब 350 रुपये वसूलता था.

पत्नी की हत्या का आरोपी बरी

बोकारो, बोकारो के जिला जज प्रथम दीपक बर्नवाल के न्यायालय में शुक्रवार को सियालजोरी थाना कांड संख्या 87 /22 की सुनवाई हुई. मामले में आरोपी राउत सोरेन को बरी करने का फैसला सुनाया गया. राउत सोरेन पर अपनी पत्नी को जंगल में ले जाकर हत्या करने का गंभीर आरोप था. इस मामले में सियालजोरी थाना में मामला दर्ज किया गया था. इसका ट्रायल सत्र वाद संख्या 155/ 23 में आरोपी की ओर से वरीय अधिवक्ता रणजीत गिरि ने बहस की. दलील दी कि राउत सोरेन के खिलाफ पेश किये गये सबूत अपर्याप्त व परिस्थितिजन्य हैं. न्यायालय ने दोनों पक्षों की दलीलों व साक्ष्यों की गहन समीक्षा की. पाया कि अभियोजन पक्ष के पास राउत सोरेन को दोषी ठहराने के लिए पर्याप्त सबूत नहीं हैं. सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले का हवाला दिया गया. बताया गया कि केवल परिस्थितिजन्य साक्ष्यों या पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर किसी को धारा 302 व 201 के तहत दोषी नहीं ठहराया जा सकता. बहस सुनने के बाद न्यायालय ने राउत सोरेन को बरी कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है