Bokaro News : विद्यालयाें में मनाया गया ओणम दिवस

Bokaro News : कैराली स्प्रिंगडल स्कूल सेक्टर चार में एक-दूसरे को दी बधाई, बच्चों ने महाबली राजा के आगमन की झलकियां पेश की.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | September 3, 2025 11:46 PM

बोकारो, कैराली स्प्रिंगडल स्कूल सेक्टर चार में बुधवार को बच्चों व शिक्षिकाओं ने राजा महाबली के घर आने का प्रतीक ओणम”” पर्व मनाया. उपस्थित लोगों ने एक-दूसरे को ‘हैप्पी ओणम’ कहकर शुभकामनाएं दीं. वहीं, बच्चों ने महाबली राजा के आगमन की झलकियां पेश की. प्राचार्या रुमा कुमारी ने केरल के पारंपरिक व कृषि पर्व ओणम के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि ओणम केरल का खास पर्व है, जो वहां के सभी लोगों द्वारा सामूहिक रूप से मनाया जाता है. पर्व में भाईचारे व प्रेम का अद्भुत नजारा देखने को मिलता है.

सेंट मैरी नर्सरी स्कूल में मना ओणम उत्सव

सेंट मैरी नर्सरी स्कूल सेक्टर चार में बुधवार को प्रधानाचार्य फादर डीनू एम डेनियल के नेतृत्व में ओणम उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. बच्चों ने पारंपरिक ओणम वेशभूषा धारण कर पर्व से जुड़ी प्रस्तुतियां पेश की. शिक्षिकाओं ने बच्चों को ओणम क्यों मनाया जाता है, इसकी पौराणक मान्यता क्या है और संस्कृति के बारे में जानकारी दी. बच्चों ने सीखा कि भारत में विभिन्न त्योहार हमारी संस्कृति की समृद्धि और एकता को दर्शाते हैं. प्रधानाचार्य ने कहा कि इस प्रकार के पर्व बच्चों को अपनी परंपराओं से जोड़ते हैं और उनमें संस्कार, आभार व विविधता को स्वीकार करने का भाव विकसित करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है