Bokaro News : श्रम संहिताओं को प्रभावी रूप से क्रियान्वित करें अधिकारी : निदेशक प्रभारी
Bokaro News : बीएसएल में नये श्रम संहिताओं पर कार्यशाला का आयोजन, बोकारो निवास में जुटे विभिन्न विभागों के अधिकारी.
बोकारो, बोकारो स्टील प्लांट की ओर से भारतीय श्रम संहिताओं (लेबर कोड) के तहत चार नये श्रम संहिताओं के प्रभावी क्रियान्वयन, व्यापार सुगमता व विशेष रूप से असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों (संविदा श्रमिकों) से जुड़े पहलुओं की स्पष्टता संबंधित कार्यशाला का आयोजन बोकारो निवास में किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत बोकारो स्टील प्लांट के निदेशक प्रभारी बीके तिवारी ने किया. इस कार्यशाला में सेल की प्रमुख उत्पादन इकाइयों, झारखंड ग्रुप ऑफ माइंस, कोलियरीज व मैनजमेंट ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट समेत विभिन्न संयंत्रों के मानव संसाधन, औद्योगिक संबंध, श्रम कानून व संबंधित कार्यों से जुड़े फ्रंटलाइन अधिकारियों ने भाग लिया.
श्रम कानूनों के अनुपालन के लिये अपनाये जा रहे उपायों की जानकारी
निदेशक प्रभारी श्री तिवारी ने कहा कि कार्यशाला भारतीय श्रम संहिताओं (लेबर कोड्स) के अंतर्गत सामाजिक सुरक्षा, औद्योगिक समरसता व असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने में सहायक होगी. उन्होंने प्रतिभागियों से कार्यशाला के प्रत्येक सत्र का अधिकतम लाभ उठाने का आग्रह किया. कार्यशाला के दौरान विभिन्न संयंत्रों और इकाइयों के द्वारा श्रम संहिताओं के संबंध में प्रस्तुतीकरण के माध्यम से श्रम कानूनों के अनुपालन के लिये अपनाये जा रहे उपायों की जानकारी साझा किया गया.मजबूत औद्योगिक संबंधों के निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण पहल
मुख्य वक्ता सुप्रीम कोर्ट व दिल्ली उच्च न्यायालय में वरीय अधिवक्ता व सेल के पैनल अधिवक्ता रूपेश कुमार ने भारतीय श्रम संहिताओं (लेबर कोड) के तहत चार नये श्रम संहिताओं के प्रावधानों, प्रभाव और व्यावहारिक पक्षों की विस्तृत जानकारी साझा की. यह कार्यशाला बीएसएल द्वारा श्रमिक हित संरक्षण, विधिक अनुपालन सुनिश्चित करने व मजबूत औद्योगिक संबंधों के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है. धन्यवाद ज्ञापन मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) एके शरण ने किया. मौके पर अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) राजश्री बनर्जी, मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी) लक्ष्मी दास, मुख्य महाप्रबंधक (विधि) राजेश कुमार व मुख्य महाप्रबंधक (एलएंडडी) नीता बा उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
