Bokaro News : पोषण पखवारा : जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों में हुए कई कार्यक्रम

Bokaro News : गर्भवती महिलाओं की गोद भराई व छोटे बच्चों का किया गया अन्नप्राशन, बच्चों के सही विकास के पहचान के अलावा महिलाओं को दी गयी कई जानकारियां

By ANAND KUMAR UPADHYAY | April 11, 2025 11:21 PM

बोकारो, पोषण पखवारा के तहत बोकारो की सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में शुक्रवार को ऊपरी आहार से संबंधित जागरूकता गतिविधियां आयोजित की गयी. इसमें छह महीने में सुरक्षित, पर्याप्त व उपर्युक्त पूरक खाद्य पदार्थ के बारे में जानकारी दी गयी. सेविका व सहायिका की ओर से मदर एंड चाइल्ड प्रोटेक्शन कार्ड के माध्यम से ऊपरी आहार व बच्चों की सही विकास की पहचान से संबंधित जानकारी दी गयी. साथ ही गर्भवती महिलाओं की गोद भराई व छोटे बच्चों का अन्नप्राशन किया गया. पोषण प्रदर्शनी के साथ पोषण शपथ कार्यक्रम हुआ. इस दौरान सेविका व सहायिका सहित जेएसएलपीएस दीदी की ओर से खाद्य पदार्थ की प्रदर्शनी लगायी गयी.

प्रतियोगिता की गयी आयोजित

सेविका व सहायिका द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों पर हॉट कुक्ड मील सामग्रियों को इस्तेमाल कर व्यंजन प्रतियोगिता हुई. इसमें ग्रामीण महिला शामिल हुईं. सेविका – साहिया द्वारा संयुक्त रूप से घर-घर भ्रमण कर लाभुक महिलाओं को परामर्श व सही खानपान के साथ पोषण से संबंधित व्यवहार पर चर्चा की गयी. केंद्र पर फल व सब्जी दिवस मना. इसमें बच्चों व किशोरियों को स्वस्थ नाश्ता लाने व साझा करने के लिए प्रोत्साहित किया गया. इस वर्ष पोषण पखवारा का मुख्य थीम जीवन के पहले हजार दिवस का महत्व, लाभार्थी माड्यूल को लोकप्रिय बनाना, समुदाय आधारित कुपोषण प्रबंधन राज्य भर में राल आउट व बच्चों में मोटापे को नियंत्रण करने के लिए स्वास्थ्य जीवन शैली अपनाना है. मौके पर विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों के सेविका व सहायिका, जेएसएलपीएस की दीदी सहित विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों के कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है