Bokaro News : अब प्रधान डाकघर में रात्रि आठ बजे तक होगी स्पीड पोस्ट व पार्सल की बुकिंग

Bokaro News : डाक विभाग ने डाक सेवा के क्षेत्र में अपनी पहचान के साथ विश्वसनीयता को कायम रखते हुए व जनहित में डाक विभाग ने मेल सेवा में सुधार करते हुए उठाया कदम.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | September 12, 2025 10:20 PM

बोकारो, डाक विभाग ने डाक सेवा के क्षेत्र में अपनी पहचान के साथ विश्वसनीयता को कायम रखते हुए व जनहित में डाक विभाग ने मेल सेवा में सुधार करते हुए अब प्रधान डाकघर सेक्टर-02 में सुबह नौ से रात आठ बजे तक बढ़ा दिया है. शुक्रवार को यह जानकारी डाकपाल रामचरण उरांव ने दी. श्री उरांव ने कहा कि उपभोक्ताओं की सुविधा के मद्देनजर से यह व्यवस्था की गयी है. अब जिले के लोग प्रधान डाकघर में रात आठ बजे तक डाक विभाग की मेल सेवा में स्पीड पोस्ट, स्पीड पार्सल, साधारण डाक पत्र की सेवा प्राप्त कर सकते हैं. पहले यह सेवा शाम चार बजे तक ही चलती थी. कहा कि इस नयी व्यवस्था से आमजनता को अधिक समय तक डाक सेवाएं उपलब्ध होगी और डाक वितरण की गति तथा कार्य कुशलता में गति आयेगी. यह कदम उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा देने और सेवा वितरण को और पारदर्शी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास रहेगा. बताया कि बैंकिंग के कार्य के समयावधि को नहीं बढ़ाया गया है. वह पहले की तरह ही रहेगा, लेकिन स्पीड पोस्ट, पार्सल एवं बुकिंग का टाइम सुबह नौ बजे से लेकर शाम आठ बजे तक संचालित किया जायेगा. कहा कि इस सेवा से खासकर शहर के व्यापारी व नौकरी पेशा वाले लोगों को काफी सहूलियत होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है