Bokaro News : अब निजी एजेंसी करेगी बीएसएल के क्वार्टरों की देखभाल

Bokaro News : सेल-बीएसएल नगर सेवा विभाग ने अनुभवी व योग्य पार्टियों-संस्थाओं से मांगा एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | August 18, 2025 10:30 PM

बोकारो, बीएसएल के खाली पड़े क्वार्टर का सही उपयोग होगा. क्वार्टर पर से अनधिकृत कब्जा हटेगा. क्वार्टर की सुरक्षा सुनिश्चित होगी. इसके लिए सेल-बीएसएल नगर सेवा विभाग ने अनुभवी और योग्य पार्टियों-संस्थाओं से एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (इओआइ) मांगा है. एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट से संबंधित सूचना सेल-बीएसएल ने सोमवार की जारी कर दी है. बीएसएल के क्वार्टर की देखभाल का जिम्मा अब निजी एजेंसी के हाथों होगा.

हटेगा अनधिकृत कब्जा, सुनिश्चित होगी सुरक्षा

एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट के पीछे बोकारो स्टील प्रबंधन का उद्देश्य है कि खाली पड़े क्वार्टर की सुरक्षा और देखभाल की जा सके. अनधिकृत (गैर-कानूनी) कब्जों को हटाया जा सके. क्वार्टर का सही और सुरक्षित उपयोग हो सके. एजेंसी का काम क्वार्टर्स को कब्जे से खाली कराना, उनका सुरक्षित उपयोग सुनिश्चित करना, समय-समय पर रिपोर्ट बनाना और कंपनी के नियमों के अनुसार कार्यवाही करना, सुरक्षा व्यवस्था करना – जैसे ताले लगाना, फेंसिंग करना, सीसीटीवी-निगरानी करना, नुकसान से बचाना आदि होगा.

अनुभवी संस्थाओं को ढूंढ़ रहा बीएसएल

प्रॉपर्टी मैनेजमेंट, हाउसिंग कॉलोनी प्रबंधन या ऐसे ही किसी क्षेत्र में कम से कम तीन साल का अनुभव हो. वित्तीय स्थिति अच्छी हो. अच्छे ट्रैक रिकॉर्ड और प्रतिष्ठा वाले संगठन हों. आवेदन में लेटर ऑफ इंटरेस्ट – कंपनी का परिचय, अनुभव के साल आदि, काम करने की योजना और तरीका, वैध लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन, पैन-जीएसटी की कॉपी, पिछले तीन सालों में किया गया ऐसा ही काम का विवरण आदि देना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है