Bokaro News : बोकारो में चांदी के एक किलो जेवर के साथ कुख्यात चोर गिरफ्तार
Bokaro News : चंद्रपुरा, बीटीपीएस, बीएस सिटी, दुग्दा व पिंड्राजोरा थाने में बबलू राम पर दर्ज हैं आठ आपराधिक मामले, ताला तोड़ने वाला औजार व चोरी का लैपटॉप जब्त.
बोकारो, बोकारो पुलिस ने कोर्ट के बाहरी क्षेत्र से सोमवार की शाम कुख्यात चोर बबलू राम को गिरफ्तार किया. उस पर जिले के पांच थानों में आठ मामले दर्ज हैं. बबलू के पास से चांदी की एक किलो पायल (नौ जोड़ा), एक लैपटॉप, लैपटॉप का चार्जर, ताला, अलमारी तोड़ने वाला लोहे का औजार जब्त किया गया है. बताया जाता है कि एक संदिग्ध व्यक्ति के कोर्ट क्षेत्र में घूमने की जानकारी एसपी हरविंदर सिंह को मिली. उनके निर्देश पर डीएसपी शहर आलोक रंजन ने तत्काल एक टीम का गठन किया. टीम ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया. पूछताछ करने पर उसने अपना नाम बबलू राम बताया. बीएस सिटी थाना में पत्रकारों को आलोक रंजन ने बताया कि पूछताछ के बाद बबलू को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. आरोपित कथारा बाजार बीटीपीएस का रहनेवाला है. डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त पर चंद्रपुरा थाना में कांड संख्या-134/23, बीएस सिटी थाना में कांड संख्या-157/23, कांड संख्या-230/2021, दुग्दा थाना में कांड संख्या-76/23, बीटीपीएस थाना में थाना कांड संख्या-02/22, पिंड्राजोरा थाना में कांड संख्या-51/21, बीएस सिटी थाना में कांड संख्या-257/2025, कांड संख्या-265/2025 दर्ज है. छापेमारी दल में बीएस सिटी इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास, सेक्टर चार इंस्पेक्टर संजय कुमार, सेक्टर 12 इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र सिंह, पुअनि महती बोयपाय, नीरज सेठ, गुल्टन मिस्त्री, जितेश कुमार, हवलदार सुरेंद्र राम, बीगावन सिंह, आरक्षी मदन प्रसाद, सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह, योगेंद्र कुमार रजक, प्रफुल्ल कुमार मंडल, विजय कुमार सिंह शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
