Bokaro News : बोनस को लेकर नयी दिल्ली में एनजेसीएस की बैठक 20 को

Bokaro News : सेल प्रबंधन ने एनजेसीएस नेताओं को पत्र लिखकर दी जानकारी, उपराष्ट्रपति चुनाव के कारण नौ सितंबर को श्रमायुक्त की बैठक स्थगित.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | September 5, 2025 10:55 PM

बोकारो, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) सहित बीएसएल कर्मियों को दुर्गा पूजा के मौके पर मिलने वाले बोनस को लेकर एनजेसीएस की बैठक 20 सितंबर को नयी दिल्ली में होगी. इस आशय की सूचना सेल प्रबंधन की ओर से शुक्रवार को एनजेसीएस नेताओं को पत्र लिखकर दी गयी है. यहां उल्लेखनीय है कि 22 सितंबर को कलश स्थापना के साथ दुर्गा पूजा शुरू हो रही है. सेल प्रबंधन की ओर से इसके ठीक दो दिन पहले 20 सितंबर को एनजेसीएस की बैठक बुलायी गयी है. संभावना है कि कम समय होने के कारण पिछले दो साल की तरह इस बार भी बैठक के बाद प्रबंधन की ओर से कर्मियों के खाते में बोनस की राशि सीधे भेज दी जायेगी. बोनस को लेकर दिल्ली के इंडिया हैबिटेट सेंटर में 20 सितंबर को बैठक बुलायी गयी है. वर्ष 2025-26 के लिए वार्षिक सेल प्रदर्शन-आधारित प्रोत्साहन योजना (एएसपीएलआईएस) के संबंध में वरिष्ठ ट्रेड यूनियन नेताओं को बुलाया गया है. बैठक में एनजेसीएस सदस्य यूनियन इंटक, सीटू, एचएमएस, बीएमएस व एटक के प्रतिनिधि शामिल होंगे.

श्रम मंत्रालय के जॉइंट सेक्रेटरी को ही केंद्रीय मुख्य श्रमायुक्त का अतिरिक्त प्रभार

इधर, सेल-बीएसएल के कर्मचारियों के आधे-अधूरे वेज रिवीजन और बकाया एरियर को लेकर नौ सितंबर को होने वाली बैठक स्थगित कर दी गयी है. नौ सितंबर को ही उपराष्ट्रपति का चुनाव होना है. इसलिए बैठक को स्थगित किया गया है. श्रम मंत्रालय के जॉइंट सेक्रेटरी को ही केंद्रीय मुख्य श्रमायुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. आइएएस को प्रभार होने की वजह से चुनाव में भी ड्यूटी लगी है. इसलिए वह ट्रेड यूनियन नेताओं के साथ बैठक में शामिल नहीं हो सकेंगे. केंद्रीय श्रमायुक्त कार्यालय की ओर से एटक के महासचिव विद्यासागर गिरी को फोन पर इसकी जानकारी शुक्रवार को दी गयी. इसके बाद केंद्रीय नेताओं को सूचित कर दिया गया है. बैठक की अगली तारीख बाद में तय की जाएगी. शनिवार-रविवार को ऑफिस बंद रहेगा. ऐसे में कर्मचारी नेता दिल्ली के लिए कहीं रवाना ना हो जायें, इसलिए फोन पर ही सबको सूचित कर दिया गया है. बैठक स्थगित होने पर कर्मियों ने सोशल मीडिया पर आक्रोश जताया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है