Bokaro News : नवविवाहिता की तालाब में डूबने से मौत

Bokaro News : बरमसिया ओपी क्षेत्र अंतर्गत आमयनगर पंचायत की घटना, हजारीबाग से पहुंचे मायकेवालों ने दर्ज करायी प्राथमिकी.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | August 13, 2025 11:10 PM

चंदनकियारी, बरमसिया ओपी क्षेत्र अंतर्गत आमयनगर पंचायत के आमडीहा गांव निवासी विक्रम ठाकुर की 22 वर्षीय पत्नी सेजल देवी की मौत गांव के तालाब में डूबने से हो गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. जानकारी के अनुसार सेजल देवी बुधवार की सुबह गांव के ठाकुरबांध नामक तालाब में नहाने गयी थी. इसी दौरान पैर फिसल कर तालाब की गहराई में समा गई. घर पहुंचने में देर होने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की. तालाब किनारे मृतका का रखा कपड़ों को देख गांव वालों ने तालाब में डूबने के आशंका जतायी. तालाब में मछली पकड़ने का जाल से शव को बाहर निकाला. सेजल देवी के एक माह पूर्व ही शादी हुई थी. उसका मायके हजारीबाग जिले में है. वहीं मायके वाले के आवेदन पर पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है.

बीसीसीएल का मालवाहक को पुलिस ने रोका, जांच के बाद छोड़ा

चंदनकियारी, अमलाबाद पुलिस ने मंगलवार की देर रात को रात्रि गश्ती के दौरान अमलाबाद स्थित मंगलम आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा रिपेयरिंग के लिए ले जा रहे बीसीसीएल के लोहे की मशीन लदा मालवाहन वाहन को संदेह के आधार पर रोका. चालक व बीसीसीएल पदाधिकारियों द्वारा कागजात प्रस्तुत करने के बाद जांचोपरांत पुलिस ने वाहन को छोड़ दिया. पुलिस के अनुसार वाहन को संदेह के आधार पर जांच व बीसीसीएल के सक्षम पदाधिकारी द्वारा पुष्टि के बाद छोड़ा गया है. आये दिन क्षेत्र में लोहा चोरी की शिकायतें मिलती रहती है.

इधर, मंगलम कंपनी के अमलाबाद प्रोजेक्ट मैनेजर एके सिंह ने स्थानीय पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि हमारी कंपनी का वाहन, वैध मरम्मत-सामान के साथ, हीरक रोड, अमलाबाद पर रोका गया. बीसीसीएल गेट पास से सामग्री का मिलान होने के बावजूद वाहन को बिना कारण रात दो बजे छोड़ा गया. इस पर हमारे द्वारा उच्च अधिकारियों को शिकायत भेजकर निष्पक्ष जांच व अमलाबाद ओपी प्रभारी पर कार्रवाई की मांग की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है