Bokaro News : कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए नयी तकनीकों पर काम कर रहा बीएसएल : निदेशक प्रभारी

Bokaro News : डीएवी इस्पात विद्यालय सेक्टर 2 सी में मना वन महोत्सव, स्कूल के कक्षा 11-12 के सत्र 2025-27 की हुई शुरुआत.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | July 4, 2025 11:37 PM

बोकारो, डीएवी इस्पात विद्यालय 2 सी में शुक्रवार को वन महोत्सव मनाया गया. मुख्य अतिथि बीएसएल निदेशक प्रभारी बीके तिवारी ने कहा कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए पौधरोपण व उनका संरक्षण बहुत महत्वपूर्ण है. बीएसएल भी कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए नई तकनीकों पर तेजी से काम कर रहा है. इस दौरान विद्यालय के कक्षा 11-12 के नये सत्र 2025-27 की शुरुआत हुई. प्राचार्य प्रवीण कुमार ने सभी अतिथियों व कक्षा 11 के छात्रों का स्वागत किया. श्री तिवारी सहित अन्य अतिथियों ने पौधरोपण किया. बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीके तिवारी ने छात्रों से अपने लक्ष्य की प्राप्ति तक पढ़ाई से विमुख नहीं होने, जीवन में अनुशासन को सदैव बनाये रखने की सलाह दी, उन्होंने कहा कि आप सभी देश के भविष्य हैं. आपको अपने स्वास्थ्य के साथ पर्यावरण को स्वस्थ बनाये रखना होगा. विद्यालय को मदद की बात कही.

ये थे मौजूद

मौके पर अधिशासी निदेशक-संकार्य चितरंजन महापात्रा, अधिशासी निदेशक-मानव संसाधन राजश्री बनर्जी, अधिशासी निदेशक-सामग्री प्रबंधन चितरंजन मिश्रा, अधिशासी निदेशक-खदान विकास मनवटी, मुख्य महाप्रबंधक लक्ष्मी दास, बीजीएच के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विभूति करुणामय, मुख्य महाप्रबंधक मानव संसाधन नीता बा, महाप्रबंधक मानव संसाधन मीनम मिश्रा उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है