Bokaro News : इस्पात मंत्री से मिले सांसद ढुलू महतो

Bokaro News : बीएसएल के प्रस्तावित विस्तारीकरण को शुरू करने, बीजीएच को सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल बनाने सहित अनेक विषयों से अवगत कराते हुए उन्हें पूरा करने की मांग की.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | August 5, 2025 10:06 PM

बोकारो, सांसद ढुलू महतो ने केंद्रीय इस्पात मंत्री एचडी कुमारस्वामी से मंगलवार को नयी दिल्ली में मुलाकात की. सांसद श्री महतो ने इस्पात मंत्री से मिलकर बोकारो स्टील प्लांट के प्रस्तावित विस्तारीकरण को शुरू करने, बीजीएच को सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल बनाने व विस्थापित अप्रेंटिस संघ के प्रशिक्षित बेरोजगारों को नियोजित करने सहित अनेक विषयों से अवगत कराते हुए उन्हें पूरा करने की मांग की. इस पर मंत्री ने सकारात्मक आश्वासन दिया. इधर, भाजपा नेता कुमार अमित ने सांसद के प्रति आभार जताया है. कहा कि ये मांगें बोकारो की जनता की भावनाएं है, जिसके पूरा होने से विस्थापित सहित स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार का अवसर उपलब्ध होगा, बेहतर चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध होगीं और बोकारो के विकास का मार्ग प्रशस्त होगा.

हिंद मजदूर सभा का 20 अगस्त को हल्ला बोल प्रदर्शन

बोकारो, जनता मजदूर संघ संबंध हिंद मजदूर सभा ने 20 अगस्त को इडी वर्क्स कार्यालय पर हल्ला बोल प्रदर्शन का आह्वान किया है. मंगलवार को कोक-ओवन एंड कोक केमिकल्स के मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय के सामने कृष्णा कैंटीन में जन जागरण कार्यक्रम किया गया. इसमें नियमित कर्मचारी व ठेका श्रमिकों के ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा की गयी. जनता मजदूर संघ के महामंत्री प्रमोद कुमार देव ने कहा कि सभी नियमित कर्मचारी व ठेका श्रमिकों के हक अधिकार के लिए आर-पार की लड़ाई लड़नी होगी. मौके पर सत्येंद्र नारायण सिंह, अरुण कुमार, प्रकाश चटर्जी, गौतम सिंह चौधरी, पंकज कुमार सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है