Bokaro News : बास्केटबाॅल चैंपियनशिप में विजेता बने एमजीएम स्कूल के विद्यार्थी किये गये सम्मानित
Bokaro News : सीबीएसइ क्लस्टर तीन बास्केटबाॅल चैंपियनशिप जमशेदपुर के चिन्मया विद्यालय में की गयी थी आयोजित.
बोकारो, सीबीएसइ क्लस्टर तीन बास्केटबाॅल चैंपियनशिप जमशेदपुर के चिन्मया विद्यालय में आयोजित किया गया. इसमें एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर चार एफ के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन कर खिताबी जीत हासिल की. फाइनल मैच में एमजीएम स्कूल के विद्यार्थियों ने बेहतरीन तालमेल का प्रदर्शन करते हुए दिल्ली पब्लिक स्कूल बोकारो की टीम को एकतरफा मुकाबले में 51-28 अंक से पराजित कर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया.
निखिल राज को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ीकिया गया घोषित
बुधवार को विद्यालय प्रांगण में प्राचार्य फादर डाॅ जोशी वर्गीस ने कहा कि एमजीएम स्कूल के विद्यार्थी खेलकूद में राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर जीत का परचम लहरा रहे हैं. कहा कि बेहतर प्रदर्शन के आधार पर स्कूल के निखिल राज को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया. प्राचार्य ने चैंपियन विद्यार्थियों को सम्मानित किया. बास्केटबाल प्रशिक्षक सौरभ कुमार ने भी अपने विचार व्यक्त किया. मौके पर उप प्रधानाध्यापक राखी बनर्जी, शैक्षणिक निदेशक जार्ज जोसफ, हेडमिस्ट्रेस सपना जोशी, शिक्षक, शिक्षिकाएं, शारीरिक शिक्षा शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित थे.
रॉयल पब्लिक स्कूल में रूप सज्जा प्रतियोगिता
बोकारो, रॉयल पब्लिक स्कूल सेक्टर चार में बुधवार को रूप-सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में कक्षा एक से चार तक के बच्चों ने भाग लिया. बच्चे राधा कृष्ण, वासुदेव, देवकी, यशोदा मैया, ऋषि बलराम, कंस नंद बाबा, बाल गंगाधर तिलक महिषासुर आदि की वेशभूषा में स्कूल पहुंचे. प्राचार्या रुपम गुप्ता ने बच्चों की मनमोहक रूप की प्रशंसा की. कार्यक्रम को सफल बनाने में ज्योति, शकुंतला ,गीता, रेनू, संगीता, ऋषभ, आरती, संचिता व आभा ने भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
