Bokaro News : फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव

Bokaro News : बरमसिया ओपी क्षेत्र का मामला, डाल्टनगंज से पहुंचे मायके वाले, अंतिम संस्कार में शामिल हुए.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | September 12, 2025 11:00 PM

चंदनकियारी, बरमसिया ओपी क्षेत्र निवासी अमित कुमार की पत्नी 27 वर्षीया नीलम देवी का शव फंदे से लटकता मिला. गुरुवार को बरमसिया पुलिस को इसकी जानकारी दी गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया साथ ही मृतका के मायके वालों को इसकी सूचना दी. शुक्रवार को डाल्टनगंज से मृतका के मायके वाले बरमसिया पहुंचे. अंतिम संस्कार में शामिल हुए. जानकारी के अनुसार बरमसिया स्थित पशु चिकित्सालय के कर्मी बीरबल कुमार के पुत्र अमित कुमार से नीलम कुमारी का विवाह दो वर्ष पूर्व हुआ था. विवाह के बाद से बरमसिया ओपी के समीप एक किराये के मकान में अमित व नीलम रहते थे. पुलिस के अनुसार इस संबंध में किसी ने कोई लिखित शिकायत नही की है व ना ही बयान दर्ज कराया है. लिखित मिलने पर आगे की करवाई की जायेगी.

लैब टेक्नीशियन की तलाश में जुटी एसआइटी, सीसीटीवी फुटेज को खंगाला

बोकारो, सेक्टर छह थाना क्षेत्र से 27 अगस्त से लापता सेक्टर छह ए निवासी लैब टेक्नीशियन संतोष कुमार को खोजने के लिए शुक्रवार को एसआइटी सेक्टर छह पहुंची. टीम का नेतृत्व सिटी डीएसपी आलोक रंजन कर रहे थे. टीम ने सेक्टर छह में प्रवेश करनेवाले मुख्य रास्ते सहित आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को देखा. इसके बाद संतोष कुमार के मित्र-दोस्तों से मुलाकात की. संतोष के बैठकबाजी वाले कई स्थल का निरीक्षण किया. दोपहर 12 बजे से दो बजे तक क्षेत्र के कई प्रमुख स्थानों की छानबीन की. टीम ने कई लोगों का कांट्रेक्ट नंबर व नाम नोट किया. टीम में सदस्य सेक्टर चार इंस्पेक्टर संजय कुमार, सेक्टर छह इंस्पेक्टर संगीता कुमारी, सब-इंस्पेक्टर प्रभात कुमार सहित अन्य शामिल थे. बता दें कि संतोष पिंड्राजोरा सरकारी अस्पताल में लैब तकनीशियन के पद पर कार्यरत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है