Bokaro News : ठेका मजदूरों की समस्याओं का समाधान करें प्रबंधन

Bokaro News : बीएसएल व ठेका मजदूरों की सभा बुधवार को बीएसएल के मशीन शॉप कैंटीन में हुई, विस्थापित मांगों पर अब टालमटोल बर्दाश्त नहीं होगा.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | September 10, 2025 11:21 PM

बोकारो, बीएसएल व ठेका मजदूरों की सभा बुधवार को बीएसएल के मशीन शॉप कैंटीन में हुई. जनता मजदूर सभा यूनियन के महासचिव साधु शरण गोप ने कहा कि दुर्गा पूजा के पहले ठेका मजदूरों की परेशानी दूर नहीं हुई, तो छह अक्तूबर को हड़ताल का नोटिस दिया जायेगा. साधु शरण गोप ने कहा कि बीएसएल कर्मी के लिए एमआइबी बोर्ड को खत्म करके सभी बीमारियों से निधन पर आश्रित को नौकरी, अनुकंपा नियोजन के लिए स्थाई और ठेका मजदूर के नीति में भेदभाव समाप्त करना, इएसआइ से वंचित को अनवरत चिकित्सा , ठेका मजदूरों को जबरन छंटनी और कट मनी, टेंडर में सर्विस चार्ज 10 प्रतिशत, विस्थापित अप्रेंटिस के मामले व विस्थापित मांगों पर अब टालमटोल बर्दाश्त नहीं होगा. अध्यक्षता जयदीप आश ने की. मौके पर एके विश्वास, उमा शंकर गोप, भानु गोप, मनोज देवघरिया, पवन रजवार, गोरा चंद गोप, राज कुमार महतो, मोहन प्रसाद, महावीर महतो आदि मौजूद थे.

बीडीओ ने सेविकाओं के बीच बांटे प्रशिक्षण प्रमाण पत्र

चास, चास प्रखंड सभागार में आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण ‘पोषण भी पढ़ाई भी’ कार्यक्रम का समापन बुधवार को हुआ. समापन समारोह की शुरुआत चास प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ प्रदीप कुमार ने की. बीडीओ ने सेविकाओं के बीच प्रशिक्षण प्रमाण पत्र का वितरण किया. चास ग्रामीण पर्यवेक्षिका कुमारी रेणु लता, सुनीता स्मिता अखौरी, रेणु कुमारी, सुषमा कुमारी ,प्रियंका कुमारी, ललिता कुमारी, शांति कुमारी, नमिता कुमारी मुंडा द्वारा सभी सेविकाओं को प्रशिक्षण दिया गया. इसमें जीरो से तीन वर्ष के बच्चों के लिए नव चेतन व तीन से छह वर्ष के बच्चों के लिए आधारशिला खेलकूद आधारित शिक्षण सामग्री के माध्यम से बच्चों बौद्धिक विकास तथा शैक्षणिक विकास के लिए सेविकाओं को प्रशिक्षण दिया गया. मौके पर बाधाडीह, कालापत्थर, पुपनकी, मिर्धा, गोपालपुर, उलगोड़ा, चैनपुर, बाबूडीह, चाकुलिया सहित अन्य गांवों की सेविका उपस्थितथी .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है