Bokaro News : बीएलए की सूची संबंधित सहायक निर्वाची पदाधिकारी को करायें उपलब्ध

Bokaro News : बीएलए की नियुक्ति व त्रुटिरहित मतदाता सूची को लेकर विभिन्न राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | January 6, 2026 9:28 PM

बोकारो, बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) की नियुक्ति व त्रुटिरहित मतदाता सूची के निर्माण को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अजय नाथ झा की अध्यक्षता में विभिन्न राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई. मंगलवार को हुई बैठक में राजनीतिक दलों के विधानसभा वार पार्टी प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. डीइओ सह डीसी ने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (एसआइआर) कार्यक्रम के बारे में बताया. डीसी श्री झा ने कहा कि राजनीतिक दल विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केंद्र वार बीएलए की सूची संबंधित सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ/सीओ को अनिवार्य रूप से उपलब्ध करायें, ताकि मतदाता सूची को त्रुटिरहित बनाया जा सके. बीएलए फार्म -टू भी इस दौरान दिया गया. बताया कि नौ जनवरी को भारत निर्वाचन आयोग की टीम झारखंड दौरे पर आयेगी, जहां सभी डीइओ सह डीसी के साथ बैठक प्रस्तावित है. मौके पर अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रेमचंद सिन्हा, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह सहित भारतीय जनता पार्टी के सुरेंद्र राज, संजय त्यागी, भरत यादव, हेमंत शेखर, कांग्रेस के जवाहर लाल माहथा, राष्ट्रीय जनता दल के बुद्ध नारायण यादव, घनश्याम चौधरी, झारखंड मुक्ति मोर्चा के राकेश सिन्हा, रतनलाल मांझी, बीएसपी के समीर कुमार दास, आम आदमी पार्टी के विधानचंद्र राय, सीपीआइएम के बी बनर्जी, आजसू के बीबी सिंह व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है