Bokaro News : गुरु के बिना जीवन की नहीं की जा सकती कल्पना : स्वामिनी संयुक्तानंदा
Bokaro News : चिन्मय विद्यालय में गुरु पूर्णिमा पर पादुका पूजा का आयोजन, गुरुदेव स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती के 108 नामों का मंत्रोचारण.
बोकारो, चिन्मय विद्यालय बोकारो में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरुवार को चिन्मय मिशन के संस्थापक गुरुदेव स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती की पादुका पूजा की गयी, उनके 108 नामों का मंत्रोचारण किया गया. चिन्मय मिशन बोकारो की आवासीय आचार्या स्वामिनी संयुक्तानंद ने पूजा-अर्चना की. स्वामिनी संयुक्तानंदा ने कहा कि गुरु के बिना जीवन की कल्पना ही नहीं की जा सकती है. जीवन में प्रथम दिन से लेकर जीवन के आखरी समय तक गुरु विभिन्न रूपों में हमारे जीवन में आते है. स्वामिनी संयुक्तानंदा ने कहा कि हर पल पर गुरु के द्वारा दी गयी शिक्षा काम आती है. गुरु जीवन का वो प्रकाश तत्व है, जो हमारे जीवन में अज्ञानता के अंधकार को दूर करते हैं. गुरु हमेशा पूज्य है. हमें अपने गुरु के प्रति श्रद्धा, सम्मान व आदर भाव रखना चाहिए.
भगवद्गीता के श्लोकों का पाठ
कार्यकम के दौरान भगवद्गीता के श्लोकों का पाठ किया गया. इसमें कक्षा छठी के छात्र-छात्राएं शामिल हुए. मौके पर चिन्मय विद्यालय के अध्यक्ष विश्वरूप मुखोपाध्याय, विद्यालय सचिव महेश त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष आरएन मल्लिक, प्राचार्य सूरज शर्मा, उप प्राचार्य नरमेंद्र कुमार, हेड मास्टर गोपालचंद मुंशी, विद्यालय के कक्षा छठी के सभी छात्र-छात्राएं सहित मिशन के सदस्यों के साथ-साथ विद्यालय के शिक्षकों ने भाग लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
