Bokaro News : खुदीराम बोस का शहादत दिवस मना

Bokaro News : शहीद खुदीराम बोस स्मारक समिति व घुनपोका साहित्य पत्रिका की ओर से सेक्टर-12 मोड़ के समीप किया गया आयोजन

By ANAND KUMAR UPADHYAY | August 11, 2025 11:06 PM

बोकारो. शहीद खुदीराम बोस स्मारक समिति व घुनपोका साहित्य पत्रिका की ओर से सोमवार को सेक्टर-12 मोड़ के समीप शहीद खुदीराम बोस का शहादत दिवस मनाया गया. अध्यक्ष परमेश्वर लाल वर्णवाल व संचालन कार्यकारी अध्यक्ष मोहन चौधरी ने किया. लोगों ने खुदीराम बोस की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की. प्रो पीएल वर्णवाल ने खुदीराम बोस पर की जीवनी पर प्रकाश डाला. वहीं, डाॅ परमेश्वर भारती ने ‘राष्ट करता नमन इनको जो जवानी दे गये है, हंसते-हंसते प्राण देकर जो रवानी दे गये हैं कविता पाठ किया. मौके पर मोहन चौधरी, मनोज सिंह, जयंत मलिक, पीआर दूबे, पुलक धोष, एमपी वर्मा, आरएस शर्मा, पीके दे, गीता शर्मा, रमेश राय, विनोद सिंह, दिलीप वैराग्य आदि मौजूद थे.

सेक्टर 12 मोड़ का नाम अमर शहीद खुदीराम बोस चौक करने की मांग

बोकारो, सेक्टर- 12 मोड़ स्थित स्वतंत्रता सेनानी शहीद खुदीराम बोस के प्रतिमास्थल पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कुमार अमित के नेतृत्व में युवाओं और दुंदीबाद के दुकानदारों ने उनके बलिदान दिवस के दिन पुष्पांजलि कर नमन किया. कुमार अमित ने कहा कि खुदीराम बोस युवाओं के प्रेरणास्रोत हैं. उनके शहादत को सम्मान देते हुए सेक्टर 12 मोड़ का नाम अमर शहीद खुदीराम बोस चौक, 12 मोड़ करना चाहिए. मौके पर लालबाबू, जीतेंद्र कुमार, विशाल गौतम, केबी रजक, अनीष कुमार, राकेश राम, दीपक कुमार , तुफान चौरसीया, उत्तम महतो, तुलसी रजवार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है