Bokaro News : झारखंड बेरोजगार विकास मंच ने किया प्रदर्शन
Bokaro News : जमीन लूटने के नाम पर 25 भवन के जगह को चिन्हित कर लाइसेंस के माध्यम से कॉर्पोरेट को जमीन देने की साजिश.
बोकारो, झारखंड बेरोजगार विकास मंच के तत्वाधान में मंगलवार को नगर सेवा भवन के समक्ष आक्रोश प्रदर्शन किया गया. वक्ताओं ने कहा कि जमीन लूटने के नाम पर 25 भवन के जगह को चिन्हित कर लाइसेंस के माध्यम से कॉर्पोरेट को जमीन देने की साजिश हो रही है. इसके विरोध में संगठन ट्रैक्टर लेकर पूर्वज के जमीन को जोत कर खेती बड़ी शुरू करेगी. हम जान दे देंगे. मगर जमीन को लूटने नहीं देंगे. हसनउल्लाह ने कहा कि जमीन विस्थापित को छोड़कर दूसरे को देने की भी बात होगी, तो कतई बर्दाश्त नहीं करेगा. हर रोज एक जगह चिन्हित जमीन पर ट्रैक्टर चलाया जायेगा. अध्यक्षता फूलचंद भाई व संचालन मोहम्मद अयूब ने किया. मौके पर कमलेश कुमार, हसन, मीना देवी, निरंजन गोप, धर्मेंद्र, मुकेश राय, सूरत सिंह, धीरज गोस्वामी, कृष्ण सिंह, अनिल, करण सिंह, कौशल सिंह, ठाकुर सिंह, सुशील सिंह, वंदना देवी आदि मौजूद थे.
थाना दिवस पर रैयतों के तीन मामलों का निष्पादन
पेटरवार, पेटरवार थाना में मंगलवार को थाना दिवस का आयोजन किया गया. अंचल क्षेत्र से जमीन संबंधी आठ मामले आये. अंचल अधिकारी अशोक राम ने तीन मामलों का निष्पादन किया. इस अवसर पर जमीन संबंधी मामले को लेकर अंचल क्षेत्र के विभिन्न राजस्व ग्रामों से काफी संख्या में रैयत थाना पहुंचे. अंचल अधिकारी श्री राम ने बताया कि जिले के उपायुक्त के निर्देश पर प्रत्येक सप्ताह के दूसरे और चौथे मंगलवार को थाना दिवस का आयोजन किया जा रहा है और जमीन संबंधी मामलों का निपटारा किया जाता है. इस मौके पर थाना प्रभारी राजू कुमार मुंडा, प्रभारी अंचल निरीक्षक प्रकाश चंद्र दास, राजस्व कर्मचारी अजय कुमार, दिनेश्वर मांझी सहित काफी संख्या में रैयत उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
