Bokaro News : झारखंड प्लस टू शिक्षक संघ ने शिक्षा मंत्री को दी श्रद्धांजलि

Bokaro News : बोले जिला उपाध्यक्ष कौशल कुमार मुखर्जी : रामदास सोरेन के चले जाने से राज्य को बहुत बड़ी क्षति हुई है.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | August 16, 2025 11:36 PM

बोकारो. झारखंड प्लस टू शिक्षक संघ जिला इकाई बोकारो ने शनिवार को राज्य के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के निधन पर दुःख व्यक्त किया. जिला उपाध्यक्ष कौशल कुमार मुखर्जी की अध्यक्षता में सिटी पार्क में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर मंत्री को श्रद्धांजलि दी. श्री मुखर्जी ने कहा कि रामदास सोरेन के चले जाने से राज्य को बहुत बड़ी क्षति हुई है. सचिव डॉ अवनीश कुमार झा ने कहा कि झारखंड राज्य और शिक्षा विभाग को जो क्षति पहुंची है, उसकी भरपाई करना असंभव है. उपाध्यक्ष दीपा पंकज लाटा, लालचंद रजक, कोषाध्यक्ष राजदेव साहू, संयुक्त सचिव डॉ शक्ति पद महतो, राजेश कुमार विश्वकर्मा, उप संगठन मंत्री मुकेश कुमार यादव ने भी श्री सोरेन के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला. अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह, संरक्षक डॉ अजय कुमार पाठक, सदस्य कपिल देव ठाकुर, सृष्टिधर महतो, तरनि सेन माजी समेत कई अन्य शिक्षकों व प्रयोगशाला सहायकों ने श्रद्धांजलि दी.

जरीडीह में ज्ञान विज्ञान समिति का गठन

जैनामोड़, जरीडीह के जन शिक्षण संस्थान मोहनपुर साइड में शनिवार को ज्ञान विज्ञान समिति झारखंड के तत्वावधान में बैठक हुई. अध्यक्षता प्रांतीय कोषाध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद ठाकुर ने की. सर्वप्रथम शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के निधन पर शोक जताया गया. जरीडीह प्रखंड कमेटी का गठन किया गया. इसमें अध्यक्ष महेश प्रसाद शर्मा, सचिव उमेश कुमार महतो, कोषाध्यक्ष अर्चना कुमारी, संयोजिका रिंकू कुमारी के अलावा सदस्यों का चुनाव किया गया. बैठक का संचालन महेश प्रसाद ने किया. कार्यक्रम में कपिल देव नायक, रमेश कुमार मुंडा, तिलक भारद्वाज, गीता देवी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है