Bokaro News : शहादत दिवस पर याद किये गये जगदेव प्रसाद
Bokaro News : अर्जक संघ बोकारो की ओर से सेक्टर-12 बुद्ध मोड़ स्थित संत शिरोमणि रविदास आश्रम के प्रांगण में शहीद दिवस के रूप में मनाया गया.
बोकारो, जगदेव प्रसाद के शहादत दिवस को शुक्रवार को अर्जक संघ बोकारो की ओर से सेक्टर-12 बुद्ध मोड़ स्थित संत शिरोमणि रविदास आश्रम के प्रांगण में शहीद दिवस के रूप में मनाया गया. अध्यक्षता नेपाली मेहता व संचालन रवींद्र कुमार ने किया.
उद्घाटनकर्ता राम सागर दास ने कहा कि जगदेव बाबू शोषण व अत्याचार के खिलाफ लड़ना सिखाते थे. मुख्य वक्ता सीडी रजक, देव कुमार आदि ने उनके बताये रास्ते पर चलने का संकल्प दोहराया. मौके पर बल्ली राम, आरके गोरांई, शकुंतला अर्जक, मीना, मीरा, सुरेश, सुनयना आदि मौजूद थे.अर्जक संघ जिला कार्यालय मना शहीद दिवस पर्व
बोकारो, अर्जक संघ बोकारो जिला कमेटी की ओर से शुक्रवार को सेक्टर आठ बी जिला कार्यालय में जगदेव प्रसाद के शहादत को शहीद दिवस के रूप में मनाया गया.अध्यक्षता महेंद्र प्रसाद व संचालन यमुना राम ने किया. उद्घाटन डीडी राम ने किया. मुख्य वक्ता जीसी सिंह, भरत महतो, सिदेश्वर प्रसाद आदि ने अपने- अपने विचार व्यक्त किये. सभी सदस्यों ने बाबू जगदेव प्रसाद के सपनों को साकार करने का संकल्प लिया. मौके पर मालती अर्जक, निर्मला अर्जक, जीसी राम, राम स्वरूप दास, मथुरा प्रसाद कुशवाहा, सुरेश बैठा, अरुण प्रसाद, सुरेश रजक, नीरज कुमार, विवेक कुमार आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
