Bokaro News : भूमि विवादों के मामलों की जांच कर दोषियों को करें चिन्हित : डीसी

Bokaro News : उपायुक्त ने समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में लगाया जनता दरबार, लोगों की सुनीं समस्याएं, त्वरित निष्पादन का दिया आदेश.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | June 17, 2025 10:28 PM

बोकारो, समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में मंगलवार को उपायुक्त अजय नाथ झा ने जनता दरबार का आयोजन किया. उपायुक्त ने जनहित से जुड़े सभी मामलों को सुनते हुए कई निर्देश जारी किये. संबंधित पदाधिकारियों को समस्याओं के त्वरित निष्पादन का आदेश दिया. जनता दरबार में कई लोगों ने शिकायत की कि उनकी जमीन पर कब्जा किया जा रहा है. इस पर उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिया कि अवैध रूप से जमीन कब्जा करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. उपायुक्त ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति दूसरों की भूमि पर कब्जा करता है या विवाद उत्पन्न करता है, तो उसके विरुद्ध झारखंड अपराध नियंत्रण अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने सभी अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया कि भूमि विवादों के मामलों में तत्परता से जांच करें और दोषियों को चिन्हित कर विधि सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित करें.

खराब चापाकलों की मरम्मत के लिए टास्क फोर्स होगी गठित

जनता दरबार में ग्रामीण क्षेत्रों में कई जगहों पर खराब चापाकलों की शिकायतें प्राप्त हुई, इस पर उपायुक्त ने कहा कि पीने के पानी की सुविधा प्रत्येक व्यक्ति का मूल अधिकार है. उन्होंने निर्देश दिया कि जिले में चापाकलों की मरम्मत कार्य के लिए एक विशेष टास्क फोर्स गठित की जाए, जिसमें पेयजल विभाग के साथ-साथ पंचायत प्रतिनिधियों और कर्मियों को भी शामिल किया जाए. यह टास्क फोर्स क्षेत्र में खराब चापाकलों की सूची तैयार कराने एवं उसके मरम्मत के कार्य की निगरानी करेगी.

असहाय व दिव्यांगों को पेंशन से जोड़ने की करें पहल

जनता दरबार में यह बाते सामने आयी कि कई असहाय व दिव्यांग नागरिक अभी भी सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं से वंचित हैं. उपायुक्त ने इस पर चिंता व्यक्त करते हुए निर्देश दिया कि आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका अपने पोषण क्षेत्र अंतर्गत ऐसे लाभुकों की पहचान करें, जो अभी तक योजनाओं से जुड़ नहीं पाए हैं. ऐसे चिन्हित लोगों की सूची तैयार कर प्रखंड सह अंचल कार्यालय को समर्पित करें, ताकि उन्हें विधवा, दिव्यांग या सर्वजन पेंशन योजनाओं से जोड़कर सामाजिक सुरक्षा प्रदान किया जा सके.

45 से ज्यादा मामलों की सुनवाई, दिये निर्देश

जनता दरबार में जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों से पहुंचे 45 से ज्यादा लोगों की क्रमवार समस्याओं-शिकायतों पर डीसी ने सुनवाई की. साथ ही संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को प्राप्त आवेदनों को अग्रसारित करते हुए एक सप्ताह में निष्पादन करने का निर्देश दिया. जनता दरबार में भूमि विवाद, डीपीएलआर, राजस्व, चास अंचल, जिला ग्रामीण विकास विभाग, सामाजिक सुरक्षा, शिक्षा विभाग आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए थे.

ये थे मौजूद

मौके पर डीपीएलआर मेनका, अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी, जिला जन संपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा पीयूष, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह समेत अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है