Bokaro News : बोकारो में चोरी की घटनाओं में अंतरप्रांतीय गिरोह के सदस्य शामिल

Bokaro News : बालीडीह थाना क्षेत्र के रेलवे काॅलोनी व बेरमो के गोमिया क्षेत्र में चोरी का मामला, एसआइटी ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया, हो रही पूछताछ.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | September 12, 2025 10:53 PM

बोकारो, बालीडीह थाना क्षेत्र के रेलवे काॅलोनी में रेलवे कर्मचारी व बेरमो के गोमिया क्षेत्र के चोरी कांड में अंतरप्रांतीय गिरोह के सदस्य शामिल हैं. एसपी हरविंदर सिंह की एसआइटी ने टेक्निकल सेल के सहारे अंतरप्रांतीय चोर गिरोह से जुड़े दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है. उनसे सघन पूछताछ के आधार पर चोरी के सोने-चांदी के जेवरात भी बरामद किया गया है. इसी मामले में एसआइटी शुक्रवार को धनबाद के अलग-अलग क्षेत्रों में संबंधित थानों की पुलिस की मदद से छापेमारी कर रही है. गिरोह को क्राइम कंट्रोल ट्रेकिंग नेटवर्क सिस्टम में मोस्ट वांटेड की श्रेणी में रखा गया है. पकड़ाये गैंग का अपराध का दायरा बिहार, बंगाल, ओडिशा व झारखंड के दर्जनों जिला में फैला हुआ है. एसआइटी के प्रारंभिक जांच में इसकी पुष्टि भी हो रही है. गिरफ्तार गिरोह के सदस्य देश के मोस्ट वांटेड चोर हसन चिकना गिरोह के तर्ज पर चोर की घटनाओं को अंजाम देता है. तकनीकी रूप से दक्ष गिरोह के सदस्यों की संख्या सैकड़ों में है. जो कई राज्यों के अलग-अलग जिलों में स्लीपर सेल के तौर पर फैले हुए हैं. गिरोह सरगना के निर्देश पर योजनाबद्ध तरीके से बड़ी चोरी की घटनाओं को अंजाम देने में माहिर है. एसआईटी गिरोह के सदस्यों की लगातार गिरफ्तारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है