Bokaro News : ठेका श्रमिक के आश्रित को 10 लाख रुपये की बीमा राशि का भुगतान

Bokaro News : बीएसएल समूह व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना, दिवंगत अशोक पंडित की पत्नी को मिला चेक.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | August 18, 2025 10:43 PM

बोकारो, बोकारो स्टील प्लांट में विभिन्न ठेकेदारों के अधीन कार्यरत ठेका श्रमिकों के लिए लागू की गयी समूह व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत पहला दावा का सेटलमेंट करते हुए स्व. अशोक पंडित की पत्नी परमिला देवी को 10 लाख रुपये की बीमा राशि का चेक सोमवार को दिया गया.

बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीके तिवारी के साथ अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) राजश्री बनर्जी, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) एके शरण व बोकारो वेलफेयर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे. योजना अंतर्गत बजाज एलियांज बीमा कंपनी की ओर से पहला दावा का सेटलमेंट परमिला देवी के पक्ष में किया गया है.

नवंबर-2024 में समूह व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना की हुई है शुरुआत

उल्लेखनीय है कि बीएसएल ने अपने ठेका श्रमिकों के सामाजिक सुरक्षा और कल्याण को सुदृढ़ करने की दिशा में नवंबर-2024 में समूह व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना की शुरुआत की थी. यह योजना बोकारो वेलफेयर ट्रस्ट, जो बीएसएल के पंजीकृत ठेकेदारों द्वारा गठित निकाय है, के माध्यम से संचालित है.

आर्थिक सुरक्षा व संबल प्रदान करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम

योजना में पंजीकृत ठेका श्रमिक को दुर्घटनावश मृत्यु की स्थिति में 10 लाख रुपये का बीमा कवर मिलता है. बीएसएल व बोकारो वेलफेयर ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान के तहत लागू यह योजना ठेका श्रमिकों व उनके परिजनों को कठिन परिस्थितियों में आर्थिक सुरक्षा व संबल प्रदान करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है