Bokaro News : दुर्गा पूजा को ले पेट्रोलिंग गतिविधि करें तेज : एसपी

Bokaro News : हर हाल में अपराध पर अंकुश लगाने व थाना प्रभारियों को रात में खुद गश्ती करने का निर्देश, खुले स्थानों में शराब पीनेवालों से सख्ती से निबटे.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | September 10, 2025 10:31 PM

बोकारो, कैंप दो स्थित एसपी कार्यालय में बुधवार को मासिक अपराध समीक्षा बैठक हुई. अध्यक्षता एसपी हरविंदर सिंह ने की. सभी इंस्पेक्टर व थाना प्रभारी से क्षेत्र में घटित घटना, अनुसंधान व निष्पादित अपराधिक कांड पर विस्तार से चर्चा की. श्री सिंह ने कहा कि क्षेत्र में होनेवाले आपराधिक गतिविधियों पर पैनी नजर रखें. थाना प्रभारी रात को खुद गश्ती करें. हर हाल में अपराध पर अंकुश लगायें. दुर्गापूजा को ध्यान में रखते हुए पेट्रोलिंग गतिविधि को तेज करे. संदिग्ध व्यक्ति की त्वरित छानबीन करें. आपराधिक गतिविधियों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. क्षेत्र में औचक जांच अभियान भी चलायें. फरार वारंटी को गिरफ्तार करने को लेकर अभियान चलायें. जेल से छूटे हुए अपराधियों पर नजर रखें. क्षेत्र में रहनेवाले आपराधिक प्रवृति के व्यक्तियों के बारे में गहराई से छानबीन करें. क्षेत्र में किसी भी तरह की अवांछित बैठकबाजी को नहीं होने दें. श्री सिंह ने कहा कि खुले स्थानों में शराब पीनेवालों से सख्ती से निबटे. फुटपाथ पर चलनेवाले होटलों की गहरायी से छानबीन करें. अवैध शराब बिक्री पर कार्रवाई करें. मौके पर मुख्यालय डीएसपी अनिमेष कुमार गुप्ता, सिटी डीएसपी आलोक रंजन, चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह, बेरमो एसडीपीओ बीएन सिंह, सीसीआर डीएसपी डॉ आबिद शकील समस, सार्जेंट मेजर जय प्रभाकर लकड़ा सहित सभी थाना के इंस्पेक्टर व प्रभारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है