Bokaro News : चास में बिल्डर से लूट मामले में बिहार, बंगाल में ताबड़तोड़ छापेमारी

Bokaro News : 18 जुलाई को चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अलकुशा मोड़ पर हुई थी घटना, 65 लाख के लूट के मामले में छोटू पाठक की निशानदेही पर चल रही छापेमारी.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | July 22, 2025 10:10 PM

बोकारो, 18 जुलाई को चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अलकुशा मोड़ पर रांची के बिल्डर अभय सिंह से 65 लाख की डकैती के मामले में पुलिस की अलग-अलग टीमें बिहार एवं बंगाल में छापेमारी कर रही है. 20 जुलाई को बिहार के लखीसराय से चास मु. थाना प्रभारी प्रकाश मंडल व एएसआइ राहुल ने छोटू पाठक को डकैती के मामले में गिरफ्तार किया था. उसकी निशानदेही पर पुलिस की एक टीम बिहार, दूसरी टीम झारखंड के विभिन्न जगहों पर व तीसरी टीम बंगाल के कई जगहों पर छापेमारी कर रही है. बोकारो पुलिस के अधिकारी धनबाद जिला के चिरकुंडा थाना के संपर्क में लगातार बने हुए हैं, ताकि कुमारधुबी ओपी क्षेत्र के न्यू रोड स्थित एक आवास में किरायेदार के रूप में रहनेवाले आरोपी प्रवीर मजूमदार (कल्याणग्राम, अचरा, सलानपुर, प.बंगाल) व उसके साथी शिवलीबाड़ी रहमतनगर निवासी शाहीद इकबाल को गिरफ्तार किया जा सके. माना जा रहा है कि प्रवीर व शाहीद की गिरफ्तारी से घटना के बारे में पुलिस को अधिक जानकारी हासिल होगी.

क्या है मामला

18 जुलाई की रात रांची के बिल्डर अभय सिंह से चास मु. थाना क्षेत्र के अलकुशा मोड के समीप 65 लाख की डकैती हुई थी. श्री सिंह जमीन खरीदने के सिलसिले में अपने साथी जय सिंह के साथ छोटू पाठक के बुलावे पर धनबाद के मुगमा गये थे. जमीन खरीदारी की एग्रीमेंट कागजात के वजह से नहीं हो पायी. इसके बाद अभय सिंह पैसा लेकर वापस रांची लौट रहे थे. चास मु. थाना क्षेत्र के अलकुशा मोड़ पर एक स्कॉर्पियो पर सवार छह वर्दीधारी आरोपियों ने रोक कर 65 लाख के संबंध में पूछताछ की. पुलिस आइडी मांगने पर मारपीट करने लगे. 65 लाख रुपये से भरा बैग छीन लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है