Bokaro News : बोकारो सदर अस्पताल में फर्श पर लिटा कर महिला का कर रहे इलाज
Bokaro News : संवेदनहीनता : बेड पर ही कोने की तरफ रख दिया जा रहा है खाना की थाली, खास के लिए अलग व लावारिश के लिए अलग व्यवस्था.
बोकारो, राज्य सरकार स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधारने के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर रही है. स्वास्थ्य सुविधाओं में किसी तरह भेदभाव नहीं हो. इसका ध्यान रखा जा रहा है, लेकिन सदर अस्पताल बोकारो में खास के लिए अलग व लावारिश के लिए अलग-अलग व्यवस्था दिख रही है. सदर अस्पताल के एक कोने में जमीन पर लिटा कर लावारिश मरीज का इलाज किया जा रहा है. इलाज कौन चिकित्सक कर रहे हैं और कितना हो रहा है. यह किसी को पता नहीं. मरीज महिला है. कुछ स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया. मंगलवार से महिला मरीज फर्श पर पड़ी है. अस्पताल में इलाजरत मरीजों का कहना है कि कोई इलाज महिला को नहीं मिल रहा है. खाना भी बेड पर ही एक किनारे रख दिया जा रहा है.
मामले की ली जायेगी जानकारी : सीएस
सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद ने कहा कि मामला जानकारी में नहीं है. मरीज किस स्थिति में है. उसे बेड पर नीचे क्यों रखा गया है. जानकारी ली जायेगी. सभी मरीज बराबर है. किसी को परेशानी नहीं होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
