Bokaro News : जरीडीह के सिंह टिंबर गोदाम में लगी भीषण आग, करोड़ों का नुकसान

Bokaro News : टांड़मोहनपुर की घटना, दो बाइक व एक पिकअप भी राख, दमकल की चार गाड़ियों को आग बुझाने में लगे 13 घंटे

By ANAND KUMAR UPADHYAY | March 18, 2025 10:11 PM

जैनामोड़, जरीडीह थाना क्षेत्र के टांड़मोहनपुर पंचायत स्थित सिंह टिंबर गोदाम में सोमवार की देर रात भीषण आग लग गयी. घटना में प्लाईवुड का गोदाम पूरी तरह राख हो गया. गोदाम मालिक राजकिशोर सिंह ने बताया कि करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है. देर रात लगभग एक बजे गोदाम के आसपास के लोगों ने आग देखी, तो तुरंत पुलिस को कॉल कर सूचना दी.

देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप ले लिया. पंचायत के बीचोंबीच आग लगने से दहशत फैल गयी. दमकल विभाग की चार गाड़ियाें के साथ पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी. करीब 13 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. दोपहर करीब दो बजे आग बुझी, तब तक सारा सामान जल चुका था. गोदाम में आग किन कारणों से लगी, इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है.

राजकिशोर सिंह ने बताया कि आग से गोदाम में रखे प्लाईवुड, फेविकोल, केमिकल, पीवीसी चौखट समेत अन्य सामान जल गये. कागजात के साथ ऑफिस भी जलकर खाक हो गया है. साथ ही, गोदाम में रखी बाइक व एक पिकअप वाहन भी जल गया है. गोदाम में लकड़ी की आरा मशीन पूर्व में चलती थी. कुल कितने की संपत्ति का नुकसान हुआ है, इसका आकलन किया जा रहा है.

आग बुझाने के लिए तोड़नी पड़ी गोदाम के पीछे की दीवार

आग बुझाने के लिए जेसीबी के मदद से गोदाम के पीछे की दीवार तोड़ी गयी. दमकलकर्मियों ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही वे तुरंत मौके पर पहुंचे. गोदाम के पीछे की दीवार तोड़कर आग पर काबू पाया जा सका. प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट-सर्किट भी हो सकता है. लेकिन अन्य बिंदुओं को भी ध्यान में रख मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है