Bokaro News : होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया का होम्यो कॉन्क्लेव 14 को

Bokaro News : नयामोड़ बिरसा आश्रम में जुटेंगे झारखंड, बिहार सहित कई राज्यों के होम्योपैथ चिकित्सक, क्षेत्र में लगातार हो रहे शोध व उसके इंप्लीमेंटेशन के स्तर पर चर्चा की जायेगी.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | September 12, 2025 11:34 PM

बोकारो, होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया बोकारो यूनिट की ओर से 14 सितंबर को होम्यो कॉन्क्लेव का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम नयामोड़ बिरसा आश्रम में होगा. इसमें होम्योपैथी जगत के शोधार्थी के साथ कई राज्यों के चिकित्सक भी हिस्सा लेंगे. झारखंड में पहली बार होम्यो कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है. मुख्य उद्देश्य होम्योपैथी के क्षेत्र में लगातार हो रहे शोध व उसके इंप्लीमेंटेशन के स्तर पर चर्चा की जायेगी. यह जानकारी शुक्रवार को नयामोड़ स्थित बिरसा आश्रम में एचएमएआइ बोकारो सचिव डॉ प्रीतम कुमार, उप सचिव डॉ राजेंद्र सिंह, अध्यक्ष डॉ राकेश सुमन, उपाध्यक्ष डॉ राजेंद्र प्रसाद, कोषाध्यक्ष डॉ रत्नेश कुमार ने संयुक्त रूप से पत्रकारों को दी. डॉ प्रीतम ने कहा कि मुख्य अतिथि एनआइएच कोलकाता के पूर्व निदेशक डॉ सुभाष सिंह, विशिष्ट अतिथि महाराष्ट्र से डॉ रश्मि शुक्ला, एचएमएआइ बिहार अध्यक्ष डॉ संजीव कुमार सिंह, एचएमएआइ झारखंड सचिव डॉ बी सहाय, उपाध्यक्ष डॉ आनंद साही, रांची से डॉ अजय कुमार सिंह व बोकारो के पूर्व विधायक बिरंची नारायण शामिल होंगे. साथ ही होम्योपैथिक चिकित्सा क्षेत्र में कार्यरत चिकित्सकों को सम्मानित किया जायेगा. कार्यक्रम की तैयारी शुरू कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है