Bokaro News : दोपहर से शाम तक हुई झमाझम बारिश, जगह-जगह जलजमाव

Bokaro News : मौसम का हाल : बारिश थमने का इंतजार करते रहे लोग. बाजारों में पसरा रहा सन्नाटा, राहगीर भी रहे परेशान.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | July 15, 2025 11:18 PM

बोकारो, बोकारो जिले में मंगलवार को दोपहर से शाम तक हुई झमाझम बारिश से लोगों को उमस से राहत तो मिली, लेकिन कई क्षेत्रों में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी. बारिश इतनी तेज थी कि लोग जगह-जगह रुककर बारिश थमने का इंतजार करते दिखे. लोगों को घर से निकलना मुश्किल हो गया. चास की कई कॉलोनियों व स्थानों और सेक्टर चार सिटी सेंटर सहित कई अन्य मार्केट और सेक्टरों में बारिश का पानी से जलजमाव हो गया. इससे वाहन चालकों के साथ-साथ आमलोगों व दुकानदारों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

सेक्टर-09 एसएसपी मार्केट के दुकानदार परेशान

बारिश से सेक्टर-09 गायत्री मंदिर निकट एसएसपी मार्केट में जल जमाव की समस्या उत्पन्न होने से आने जाने वाले ग्राहक व दुकानदार को परेशानी उठानी पड़ी. स्थानीय दुकानदार संजय तारवे, प्रकाश अग्रवाल, बीबी राय, एसबीपी गुप्ता, शंकर गुप्ता, कमलेश कुमार, मनोज पांडे, संतोष कुमार, दिलीप, कौशिक राय, सुरेेंद्र गुप्ता, नीलेश कुमार, बिनोद, प्रभा, मानिक चंद, मुकेश कुमार आदि ने बताया कि मार्केट में बारिश से जलजमाव होने से सभी दुकानदार परेशान है. कहा कि कई बार दुकान के बाहर रखे सामान में कीचड़ पड़ जाने से सामान भी खराब हो जाता है. स्थिति ऐसी बन गयी है कि थोड़ी सी बारिश भी दुकानदार, ग्राहक व राहगीरों के लिए जी का जंजाल बन जाता है. मार्केट के कई दुकानों में पानी भी घुस जाता है. दुकानदार व स्थानीय लोग अब इस समस्या से ऊब चुके हैं. वहीं दुकानदारों ने विभागीय अधिकारियों से इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है