Bokaro News : स्वास्थ्य व सामुदायिक गतिविधियों का प्रमुख केंद्र बनेगा स्वर्ण जयंती स्मारक : निदेशक प्रभारी

Bokaro News : बोकारो नगरवासियों को समर्पित बोकारो एयरपोर्ट के सामने स्थित बीएसएल के स्वर्ण जयंती स्मारक के नवीकृत स्वरूप का लोकार्पण

By ANAND KUMAR UPADHYAY | August 20, 2025 10:13 PM

बोकारो, बोकारो नगरवासियों को समर्पित बोकारो एयरपोर्ट के सामने स्थित स्वर्ण जयंती स्मारक के नवीकृत स्वरूप का लोकार्पण बुधवार को बोकारो इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी ने किया. निदेशक प्रभारी श्री तिवारी ने कहा कि बोकारो इस्पात संयंत्र ना केवल देश की औद्योगिक प्रगति में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है, बल्कि नगर के सामाजिक एवं सांस्कृतिक जीवन को सशक्त बनाने में भी लगातार प्रयासरत है. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि स्वर्ण जयंती स्मारक भविष्य में बोकारो नगर के निवासियों के लिए स्वास्थ्य एवं सामुदायिक गतिविधियों का एक प्रमुख केंद्र बनेगा.

विशेष सुविधा करायी गयी है उपलब्ध

स्मारक व इसके परिसर को आकर्षक रूप में विकसित किया गया है. इसमें बैठने की सुव्यवस्थित व्यवस्था, पाथवे, हरित पेड़-पौधों और आधुनिक प्रकाश व्यवस्था की विशेष सुविधा उपलब्ध करायी गयी है. यह स्थान नगरवासियों को एक शांत, प्रेरणादायी व स्वास्थ्यप्रद वातावरण प्रदान करेगा. मौके पर अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) राजश्री बनर्जी, मुख्य महाप्रबंधक (नगर सेवाएं) कुंदन कुमार सहित वरीय अधिकारी व बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है