Bokaro News : जमीन से जुड़े कार्यकर्ताओं को कांग्रेस संगठन में मिलेगी जगह : हिना कांवरे
Bokaro News : कसमार में संगठन सृजन अभियान के तहत कांग्रेस की बैठक आयाेजित, कार्यकर्ताओं से की गयी रायशुमारी.
कसमार, कांग्रेस पार्टी के संगठन सृजन अभियान 2025 के तहत शनिवार को कसमार चौक स्थित कुसुम भगवती सभागार में प्रखंड स्तरीय बैठक आयोजित की गयी. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष रमेश चंद्र महाराज ने की. मुख्य अतिथि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की पर्यवेक्षक व मध्य प्रदेश की पूर्व विधायक हिना लिखीराम कांवरे मौजूद थीं. उनके साथ प्रदेश पर्यवेक्षक डॉ संजय, आदिवासी सामाजिक कार्यकर्ता दयामनी बारला, गोमिया विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी व वरिष्ठ कांग्रेसी मुरारी कृष्ण चौबे और जिला बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन उपाध्यक्ष देवाशीष मंडल मौजूद थे.
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए हिना कांवरे ने कहा कि कांग्रेस का लक्ष्य है कि जमीन से जुड़े कार्यकर्ताओं को संगठन में सम्मान और जिम्मेदारी दी जाये. उन्होंने कहा कि हम संवाद और विचार-विमर्श के आधार पर संगठन को नयी ऊर्जा देना चाहते हैं. कार्यकर्ताओं की राय को नेतृत्व तक पहुंचाकर संगठन को नये रूप में सक्रिय किया जायेगा. हिना कांवरे ने यह भी कहा कि देश को आज युवा नेतृत्व की आवश्यकता है और कांग्रेस इसी सोच के साथ नये नेतृत्व को तैयार कर रही है. उन्होंने कार्यकर्ताओं को उत्साहित करते हुए कहा कि हर स्तर पर संगठन को सक्रिय बनाने के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी है. बैठक का समापन आपसी संवाद और कार्यकर्ताओं के सुझावों के साथ हुआ. कार्यकर्ताओं ने भरोसा जताया कि संगठन सृजन अभियान से कांग्रेस को नए सिरे से मजबूती मिलेगी और जमीनी स्तर पर पार्टी की पकड़ और मजबूत होगी. बैठक में प्रखंड और पंचायत स्तर के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे. संगठन की मजबूती, नये नेतृत्व की खोज और आने वाले चुनावों की रणनीति पर विचार-विमर्श हुआ.जिलाध्यक्ष का नाम नहीं बता पायीं महिला कार्यकर्ता
कांग्रेस जिलाध्यक्ष के चुनाव पर रायशुमारी की गयी. इस क्रम में जब पर्यवेक्षक हिना कांवरे ने मौजूद महिला कार्यकर्ताओं से वर्तमान जिलाध्यक्ष का नाम पूछा, तो कोई भी उत्तर नहीं दे पायी. इस स्थिति से बैठक में मौजूद जिलाध्यक्ष उमेश प्रसाद गुप्ता को काफी खराब लगा और माहौल कुछ देर के लिए असहज हो गया.ये थे मौजूद
बैठक में देवाशीष मंडल, मुरारी कृष्ण चौबे, पुष्पा देवी, देव शर्मा, अशोक रजक, अख्तर अंसारी, निरंजन जायसवाल, सलीम अंसारी, मिन्हाज राय, प्रकाश रजवार और विकास पांडेय सहित कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
