Bokaro News : भस्की में अवैध बालू खनन के खिलाफ ग्राम सभा, निगरानी समिति गठित

Bokaro News : ग्राम सभा में ग्रामीणों ने जताया आक्रोश, पर्यावरण और गांव की सुरक्षा को लेकर लिया संकल्प.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | January 11, 2026 10:56 PM

कसमार, जरीडीह प्रखंड के भस्की गांव में अवैध रूप से हो रहे बालू उत्खनन और अनियंत्रित उठाव के खिलाफ रविवार को ग्राम सभा की बैठक आयोजित की गयी. अध्यक्षता ग्राम पंचायत भस्की के मुखिया मंटू राम मरांडी व संचालन प्राण कुमार सिंह ने किया. ग्रामीणों ने कहा कि अवैध बालू उत्खनन से ना केवल पर्यावरण को भारी नुकसान हो रहा है, बल्कि इससे गांव की सड़कें, खेत, जलस्रोत और जनजीवन भी प्रभावित हो रहा है. लोगों ने चिंता जतायी कि यदि समय रहते इस पर रोक नहीं लगी, तो भविष्य में गंभीर समस्याएं खड़ी हो सकती हैं. ग्रामीणों ने यह संकल्प लिया कि यदि अवैध बालू उत्खनन पर जल्द रोक नहीं लगी, तो वे प्रशासन के समक्ष सामूहिक रूप से आवाज उठायेंगे. सर्वसम्मति से एक निगरानी समिति का गठन किया गया, जिसका उद्देश्य गांव क्षेत्र में हो रहे अवैध उत्खनन पर नजर रखना, संबंधित विभागों को सूचित करना और आवश्यकता पड़ने पर आंदोलनात्मक कदम उठाना होगा. अध्यक्ष जीतलाल मांझी, सचिव राहुल कुमार महतो, कोषाध्यक्ष प्राण कुमार सिंह, उपाध्यक्ष चोपाराम मांझी और उप सचिव मनोरंजन महाराज को चुना गया. वहीं सदस्य के रूप में दीपा देवी, सुफल हांसदा, सावित्री देवी, दुर्गा चरण मारांडी, महितोस सिंह, राधिका देवी, अधनु मांझी, धनेश्वर हेम्ब्रम, संजय कुमार सिंह, कमलेश मुर्मू, सुभाष कामार, नागेश्वर सिंह, कार्तिक सिंह, सचिनाथ सिंह, गोविंद सिंह, सुरेश कुमार सिंह, विनोद, बिहारी मुर्मू, सफल मुर्मू सहित कुल 27 ग्रामीणों को जिम्मेदारी सौंपी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है