Bokaro News : गढ़वा ने दुमका को 96 रनों से किया पराजित

Bokaro News : जेएससीए अंतर जिला अंडर 19 प्लेट ग्रुप बीएन सिंह ट्रॉफी सुपर लीग का अंतिम मैच सेक्टर तीन स्थित ट्रेनीज हॉस्टल ग्राउंड में खेला गया.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | January 12, 2026 10:58 PM

बोकारो, बोकारो जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में सोमवार को जेएससीए अंतर जिला अंडर 19 प्लेट ग्रुप बीएन सिंह ट्रॉफी में सुपर लीग का अंतिम लीग मैच खेला गया. सेक्टर तीन स्थित ट्रेनीज हॉस्टल ग्राउंड में खेले गये मैच में गढ़वा की टीम ने अर्पित कुमार गिरि के शानदार नाबाद शतक व पवन कुमार के अर्धशतक की मदद से दुमका की टीम को 96 रनों से पराजित किया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गढ़वा की टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 301 रनों का सम्मानजनक स्कोर बनाया. अर्पित कुमार गिरि ने 138 गेंदों का सामना कर 18 चौकों व एक छक्के की मदद से नाबाद 150, पवन कुमार ने 58 व आयुष कुमार ने 29 रन बनायें. दुमका की ओर से दीपक राज ने 43 रन देकर चार विकेट लिये. जबकि चैतन्य बीर, रवींद्र कुमार साह व देवराज गुप्ता को एक-एक सफलता मिली. जवाबी पारी खेलने उतरी दुमका की टीम 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 205 रन ही बना पायी. राजेंद्र राय ने 59, विभु ने नाबाद 42 व रवींद्र कुमार साह ने नाबाद 23 रन बनाये. गढ़वा की ओर से यशराज ने 39 रन देकर दो विकेट लिए. निशांत कुमार, अर्पित कुमार गिरी, अभिराज कुमार, हर्षित कुमार व अंकित राज को एक एक सफलता मिली. गढ़वा के अर्पित कुमार गिरी को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड मैच टीआरडीओ आशीष सिंह ने दिया. मौके पर मैच अंपायर धनबाद के ओपी राय, जमशेदपुर के रविरंजन झा, स्कोरर बोकारो के दीपक कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है