Bokaro News : गरगा नदी की नियमित करायें साफ-सफाई : डीसी

Bokaro News : सेक्टर वन सी-भर्रा बस्ती पुल का लिया जायजा, एसडीओ चास, बीडीओ व सीओ से पूर्व की घटना की जानकारी ली.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | June 7, 2025 10:31 PM

बोकारो, डीसी अजय नाथ झा ने शनिवार को सेक्टर वन सी-भर्रा बस्ती को जोड़ने वाले पुल का जायजा लिया. डीसी ने एसडीओ चास, बीडीओ व सीओ से पूर्व की घटना की जानकारी ली. इस क्रम में उन्होंने गरगा नदी में जल कुंभी व गंदगी देख नाराजगी जतायी. उन्होंने गरगा नदी की साफ-सफाई को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया. डीसी ने कहा कि नदियों की साफ-सफाई केवल पर्व-त्योहार के समय ही करना सही नहीं है. इसकी साफ-सफाई नियमित होनी चाहिए. उन्होंने नगर निगम चास प्रशासन को अतिरिक्त मानव बल लगाकर गरगा नदी की साफ-सफाई कराने एवं नदियों को गंदा नहीं करने के लिए आस-पास के इलाकों में जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने को कहा.

अतिक्रमण करनेवालों के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई

डीसी ने नदियों के किनारे अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर चास अंचलाधिकारी को जरूरी दिशा-निर्देश दिया. उन्होंने इस मुद्दें पर सीओ को सख्ती से पेश आने, सभी अतिक्रमणकारियों को तामिला कर कार्रवाई करने को कहा.

ये थे मौजूद

मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी चास प्रांजल ढ़ांडा, जिला परिवहन पदाधिकारी वंदना शेजवलकर, बीडीओ चास डॉ प्रदीप कुमार, सीओ चास दीवाकर दूबे, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है