बोकारो, गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. शनिवार को मुख्य समारोह स्थल सेक्टर 12 स्थित पुलिस लाइन मैदान में फुल ड्रेस रिहर्सल हुआ. निरीक्षण उपायुक्त अजय नाथ झा ने किया. तिरंगे को सलामी दी. डीसी ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह की प्रत्येक गतिविधि में राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखा जाये. परेड केवल एक औपचारिक कार्यक्रम नहीं है, बल्कि एकता, अनुशासन व राष्ट्रभक्ति का प्रतीक है. डीसी ने सभी प्लाटूनों को अनुशासन, समयबद्धता व समन्वय के साथ अभ्यास पूर्ण करने का निर्देश दिया. डीसी ने कहा कि प्रत्येक प्रतिभागी को गर्व व जिम्मेदारी की भावना के साथ कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए, ताकि गणतंत्र दिवस समारोह गरिमा, भव्यता व देशभक्ति के भाव के साथ संपन्न हो सके. बताया कि हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाने को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. परेड के अंतिम पूर्वाभ्यास का जायजा लिया. सभी प्लाटूनों ने निर्धारित समय पर कार्यक्रम को पूरा किया. संबंधित पदाधिकारियों को कार्यक्रम संबंधित दिशा-निर्देश दिया गया है. परेड में 11 प्लाटून हुए शामिल परेड में सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स, झारखंड आर्म्ड पुलिस फोर्स-04, जिला बल पुरुष, जिला बल महिला, गृह रक्षक बल, चौकीदार पुरुष, चौकीदार महिला, नेशनल कैडेट कॉर्प्स डिस्ट्रिक (बालक व बालिका), रामरुद्र सीएम स्कूल आफ एक्सीलेंस, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय चास, दी पेंटाकोस्टल एसेंबली स्कूल का एक प्लाटून शामिल हुआ. कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय चास – चंदनकियारी की छात्राओं ने बैंड डिस्पले किया गया. गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर पुलिस लाइन मैदान की रंगाई – पुताई कर आकर्षक तरीके से सजाया जा रहा है. मौके पर डीडीसी शताब्दी मजूमदार, डीआरडीए निदेशक मेनका, अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी, चास एसडीओ प्रांजल ढांडा, जिला परिवहन पदाधिकारी मारुति मिंज, जिला आपूर्ति पदाधिकारी शालिनी खालको, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी द्वारिका बैठा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा, जिला शिक्षा अधीक्षक अतुल कुमार चौबे, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार, नोडल पदाधिकारी पंकज दूबे समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
