Bokaro News : चंदनकियारी सीएचसी में चार चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति

Bokaro News : प्रभात खबर इंपैक्ट : वैकल्पिक व्यवस्था के तहत की गयी नियुक्ति, एमओ आइसी से समन्वय स्थापित करेंगे रात्रि पाली ड्यूटी.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | August 21, 2025 11:21 PM

बोकारो, चंदनकियारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में रात्रि पाली में अस्पताल आनेवाले मरीजों को स्वास्थ्य सुविधा निर्बाध मिले. इसको लेकर डीसी अजयनाथ झा की पहल पर सीएस डॉ अभय भूषण प्रसाद ने तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था के तहत चार चिकित्सकों को प्रतिनियुक्त किया है. चारों चिकित्सक सीएचसी के एमओ आइसी से समन्वय स्थापित कर रात्रि पाली ड्यूटी करेंगे. सीएस डॉ प्रसाद ने बताया कि वैकल्पिक व्यवस्था के तहत सीएस कार्यालय डीएलओ विभाग के डॉ अरविंद कुमार, अनुमंडल अस्पताल चास के डॉ विकास कुमार, जैनामोड़ रेफरल अस्पताल के डॉ मानस व डॉ निशांत केजरीवाल को प्रतिनियुक्त किया गया है. सभी चिकित्सक रात्रि पाली में आनेवाले मरीजों को सेवा प्रदान करेंगे. बता दें कि सीएचसी चंदनकियारी में चिकित्सकों की कमी को प्रभात खबर ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था. ज्ञात हो कि चंदनकियारी सीएचसी के एमओ आइसी डॉ यूएस तृप्ति ने बुधवार को एक सूचना पत्र अस्पताल के सूचना पट्ट पर चिपकाया था. इसमें लिखा था कि चिकित्सक के कमी के कारण रात्रि पाली आपातकालीन सेवा तत्काल बंद कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है