Bokaro News : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बोकारो महानगर इकाई का गठन
Bokaro News : बोकारो स्टील सिटी कॉलेज प्रांगण में हुई बैठक, महानगर मंत्री पीयूष सिंह चौहान को बनाया गया.
बोकारो, बोकारो स्टील सिटी कॉलेज प्रांगण में सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बैठक हुई. इसमें परिषद की बोकारो महानगर इकाई के गठन की घोषणा जिला संयोजक पवन कुशवाहा ने की. महानगर मंत्री पीयूष सिंह चौहान, महानगर सहमंत्री आशुतोष नारायण, धनजीत सिंह, निक्की पांडे, विनिता बारा, शांभवी कुमारी को बनाया गया है. इसके अलावा महानगर एसएफडी संयोजक वैष्णवी पांडे, महानगर एसएफडी सह संयोजक आदित्य पाठक, महानगर एसएफएस संयोजक छोटू मान स्वर्णकार, महानगर एसएफएस सह संयोजक देव मरांडी, महानगर राष्ट्रीय कला मंच संयोजक अमन शर्मा, महानगर राष्ट्रीय कला मंच सह संयोजक रूपा उरांव, महानगर खेलो भारत संयोजक कुलदीप झा, महानगर खेलो भारत सह संयोजक कृष सिंह, महानगर सोशल मीडिया संयोजक नेहल कुमार, महानगर सोशल मीडिया सह संयोजक खुशी रजवार, महानगर मीडिया संयोजक दीपांशु ओझा, महानगर मीडिया सह संयोजक मीना कुमारी, महानगर प्लस टू संयोजक रूपम पांडे को मनोनीत किया गया. साथ ही महानगर कार्यकारिणी सदस्यों में अभिजीत रजक, आयुष कुमार, पम्मी कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, माही कुमारी को शामिल किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
