Bokaro News : कांग्रेस प्रत्याशियों की जीत के लिए एकजुट होकर करनी होगी मेहनत : जिलाध्यक्ष

Bokaro News : जोधाडीह मोड़ में चास नगर कांग्रेस कमेटी की बैठक, नगर निकाय चुनाव को लेकर तैयार की गयी रणनीति.

बोकारो, राम राज्य पैलेस जोधाडीह मोड़ चास में शनिवार काे चास नगर कांग्रेस कमेटी की बैठक हुई. अध्यक्षता कमेटी के अध्यक्ष गौरव राय ने की. बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी नगर निकाय चुनाव को लेकर रणनीति तय करना था. मुख्य अतिथि कांग्रेस जिला अध्यक्ष जवाहर लाल माहथा ने कहा कि नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर कड़ी मेहनत करनी होगी. संगठन की ताकत का पूरा उपयोग करना है. कार्यकर्ताओं को दिशा-निर्देश दिये.

स्थानीय मुद्दों को प्राथमिकता देने पर बल

अन्य वरीय कांग्रेसियों ने स्थानीय मुद्दों को प्राथमिकता देने पर बल दिया. कहा कि चुनाव में कांग्रेस की मजबूत दावेदारी को रेखांकित करती है. संगठन स्तर पर सक्रियता बढ़ाने पर विशेष जोर दिया गया. इस दौरान नगर निकाय चुनाव की तैयारियों पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक के दौरान विभिन्न वार्डों के लिए नियुक्त किये गये बीएलओ को औपचारिक नियुक्ति पत्र दिया गया. जिला कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के अलावा सभी वार्ड अध्यक्षों ने भी संबोधित किया. प्रमुख वक्ताओं में मनोज कुमार, मो जमील अख्तर, अशोक मिश्रा, उपाध्यक्ष नाजिर अहमद, पूर्व विधान सभा अध्यक्ष इस्तियाक अहमद, प्रेम राय, पीयूष पाठक, दीपक शर्मा, राजीव कुमार, असीम शर्मा शामिल रहे. बैठक में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता, पदाधिकारी व समर्थक उपस्थित हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By ANAND KUMAR UPADHYAY

ANAND KUMAR UPADHYAY is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >