Bokaro News : कूलिंग पौंड में ऐश पौंड का पानी बहना एनजीटी के नियमों का उल्लंघन : सरयू राय

Bokaro News : जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक ने कूलिंग पौंड व ऐश पौंड का किया निरीक्षण, बोकारो परिसदन में की बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | February 19, 2025 10:35 PM

बोकारो, जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक व झारखंड विधानसभा की प्रत्यायुक्त कमेटी के सभापति सरयू राय बुधवार को बोकारो पहुंचे. श्री राय बोकारो स्टील प्लांट व डीसीवी के ज्वाइंट वेंचर में स्थापित बीपीएससीएल व बीसीसीएल द्वारा ऐश पौंड के पानी को कूलिंग पौंड में बहाने के मामले को गंभीरता से लिया. कूलिंग पौंड व ऐश पौंड का निरीक्षण किया. इसके बाद बोकारो परिसदन में बैठक की. कहा कि प्राकृतिक व आमलोगों की जीवन के साथ बोकारो स्टील प्रबंधन व बीपीसीएल खिलवाड़ कर रहा है. प्लांट के अवशेष व छाई को कूलिंग पौंड में बहाया जा रहा है. कूलिंग पौंड के पानी का उपयोग आसपास के लोग नहाने व घरेलू उपयोग में करते हैं. प्रबंधन समस्या का समाधान करने के जगह टालमटोल कर रहा है.

लगाया आरोप : अफसरों ने दी गलत जानकारी

श्री राय ने कहा कि बीपीसीएल के अधिकारियों ने उन्हें गलत जानकारी दी. अधिकारी मामले को छुपाने का प्रयास कर रहे हैं. अधिकारियों द्वारा कहा गया था कि विस्थापित आंदोलन के कारण जुलाई माह से ऐश पौंड के पानी को बाहर जा रहा है. सच्चाई यह है कि लंबे अरसे से यह काम हो रहा है. पौंड की सफाई की व्यवस्था नहीं की गयी है. मामले को आने वाले बजट सत्र में उठायेंगे. मामले को एनजीटी के सामने भी ले जायेंगे. बोकारो स्टील प्रबंधन भारत सरकार के गाइडलाइन व एनजीटी के गाइडलाइन का उल्लंघन कर रहा है.

पत्र देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्रवाई

मामले को लेकर एसडीओ व डीसी को पत्र दिया गया है. कोई कार्रवाई नहीं हुई. दोनों अधिकारियों से फोन पर बातचीत करने की कोशिश नाकाम हुई. उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए कि उनके ऊपर भी अधिकारी है. उनसे बातचीत करेंगे. झारखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पूरी तरह से ठप है. जिला पर्यावरण समिति का भी गठन नहीं किया गया है. झारखंड में जमीन कब्जा करना आसान है. सरकारी जमीन के साथ निजी संस्थाओं का भी जमीन कब्जा किया जा रहा है. कार्रवाई करने वाला कोई नहीं है. मौके पर दामोदर बचाओ आंदोलन के जिला संयोजक सुरेंद्र प्रसाद सिंह, ललित सिंह, अभय कुमार मुन्ना आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है