Bokaro News : कलश यात्रा के साथ पांच दिवसीय 108 कुंडीय महारुद्र महायज्ञ शुरू

Bokaro News : जरीडीह प्रखंड के गायछंदा पंचायत में स्थित अमृत कुंभ धाम में भक्तिमय हुआ माहौल, प्रतिदिन श्रीराम कथा का होगा आयोजन

By ANAND KUMAR UPADHYAY | April 8, 2025 10:21 PM

जैनामोड़, जरीडीह प्रखंड के गायछंदा पंचायत में स्थित अमृत कुंभ धाम में मंगलवार को कलश यात्रा के साथ पांच दिवसीय 108 कुंडीय महारुद्र महायज्ञ शुरू हुआ. कलशयात्रा यज्ञ मंडप से गाजे बाजे के साथ निकल कर गायछंदा गांव स्थित शिव गंगा नदी पहुंची. यहां मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना कर कलश में जल भरकर गांव के हरि मंदिर होते हुए यज्ञ मंडप लौटी. यहां कलश स्थापित किया गया. इस दौरान शिवलिंग व नंदी महाराज की मूर्ति का भी नगर भ्रमण कराया गया. श्रद्धालु कलश लेकर भगवान का जयघोष करते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे.

यज्ञ कमेटी के अध्यक्ष हरिनारायण दास ने बताया कि गांव के शिवगंगा नदी के किनारे अमृत कुंभ धाम में शेषनाग पर नृत्य करते भगवान कृष्ण की स्थापित प्रतिमा बनायी गयी है. उसके साथ ही शिवलिंग व नंदी महाराज को भी स्थापित किया जाएगा. तय कार्यक्रम के अनुसार प्रतिदिन दोपहर को राम कथा व संध्या को कथा वाचक द्वारा प्रवचन किया जाएगा. इसके बाद यज्ञ के अंतिम दिन हवन के अलावा महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा.

ये हुए शामिल, कलश यात्रा में बेरमो विधायक के निजी सचिव बिनोद महतो, जेएलकेएमके केंद्रीय संगठन सचिव महादेव रवानी, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष पंकज मरांडी, उत्पल मंडल, बिनोद महतो, गायछंदा मुखिया सोनी कुमारी, चिलगड्डा मुखिया संतोष महतो, रामविलास प्रजापति, जदयू के जिला अध्यक्ष प्रदीप महतो, बैजनाथ महतो, राजेश सिंह, उमेश, आयुष माथुर, राजेश मुर्मू शामिल थे.

अनुष्ठान को सफल बनाने में जुटे कमेटी के सदस्य

वहीं यज्ञ को सफल बनाने में कमेटी के अध्यक्ष, सचिव राजकुमार सिंह, कोषाध्यक्ष मेघनाद गोसाईं, उप कोषाध्यक्ष संजय सिंह, महामंत्री लखुचंद महतो, मुकुंद मुरारी, उपाध्यक्ष पंकज मरांडी, रामविलास प्रजापति, मुरारी दास, नारायण सोरेन, भोला नाथ गोसाईं, दीपक सिंह, विजय सिंह, मानिक गोसाईं, मिथुन महतो, सुमीत मरांडी, संतोष महतो समेत ग्रामवासी जुट हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है