Bokaro News : करमा व सेवाती जंगल में लगी आग, घंटों की मशक्कत के बाद पाया काबू
Bokaro News : कसमार प्रखंड के जंगलों में थम नहीं रही अगलगी की घटनाएं, जंगल को हो रही भारी क्षति, वन सुरक्षा समिति ने की जंगल बचाने की अपील
कसमार, कसमार प्रखंड के जंगलों में अगलगी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही. सोमवार को प्रखंड के करमा (जोलो) व सेवाती (झुमरा) जंगल में आग लग गयी. जानकारी मिलते ही वन सुरक्षा समिति के कसमार प्रखंड अध्यक्ष गंगाधर महतो अन्य साथियों व ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे व घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इधर, सेवाती जुमरा जंगल में भी आग की सूचना पाकर कई ग्रामीण पहुंचे व आग को बुझाने के लिए घंटों मेहनत की.
श्री महतो ने बताया कि शरारती तत्वों द्वारा हर दिन इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है, जबकि कई जगहों पर महुआ चुनने के कारण भी झाड़ियों की सफाई के उद्देश्य से आग लगा दी जा रही है. इससे जंगल को भारी क्षति हो रही है. श्री महतो ने ग्रामीणों से वनों को आग से बचाने की अपील की है. करमा जंगल में आग बुझाने वालों में नित्यानंद महतो, बैकुंठ महतो, ठाकुरदास महतो, अनिल महतो आदि मौजूद थे.बोकारो इस्पात जनता मजदूर संघ की बैठक
बोकारो, बोकारो इस्पात जनता मजदूर संघ की बैठक सोमवार को टू-टैंक गार्डेन में हुई. अध्यक्षता तारकेश्वर महतो ने की. महामंत्री सुमन सिंह ने कहा कि मजदूरों की मांग को प्रबंधन गंभीरता से ले. संयुक्त महामंत्री आशा देवी ने बीएसएल प्लांट के अनाधिशासीयों के पदों का पुन: निर्धारण की मांग को स्वीकार करने के लिए प्रबंधन का स्वागत किया. मौके पर कार्यालय सचिव गंगेश कुमार पाठक, पुष्पा मिश्रा, मंजू सिंह, मीनाक्षी सिंह, रामसागर शर्मा, बिंदेश्वर बम, श्याम कुमार व अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
