Bokaro News : इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के गोदाम में लगी आग, 60 लाख का नुकसान

Bokaro News : चास थाना क्षेत्र के बाइपास स्थित ट्रांसपोर्ट गली की घटना, कचरे की आग न्यू अग्रवाल एजेंसी के गोदाम तक पहुंची, गोदाम के ऊपरी तल्ले पर रहनेवाले एजेंसी मालिक के परिवार को सुरक्षित निकाला गया

By ANAND KUMAR UPADHYAY | March 29, 2025 10:13 PM

चास, चास थाना क्षेत्र के बाइपास ट्रांसपोर्ट गली स्थित न्यू अग्रवाल एजेंसी के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के गोदाम में शनिवार की दोपहर आग लग गयी. गोदाम मालिक सुमित अग्रवाल ने बताया कि हादसे में लगभग 60 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. श्री अग्रवाल से बताया कि गोदाम के बगल में किसी ने डंप कचरे में आग लगा दी थी. कचरे की आग की लपटें गोदाम तक जा पहुंचीं. इससे गोदाम में रखा सारा सामान जल कर खाक हो गया.

आग लगते ही पास के दुकानदार व स्थानीय लोग बुझाने में जुट गये. हालांकि हवा से आग तेजी से फैलती गयी. लोगों ने तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचना दी. अग्निशमन पदाधिकारी दो दमकल गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे व काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. सुमित अग्रवाल ने बताया कि गोदाम के ऊपरी तल्ले पर उनका परिवार रहता है. महिलाएं व बच्चे काफी डर गये थे. सभी को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया. आग के कारण मकान की दीवार में दरार पड़ गयी है. लोगों के अनुसार, समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, वरना आसपास की दुकानें भी चपेट में आ सकती थीं.

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टुपरा के पास जंगल में लगी आग

पिंड्राजोरा, पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टुपरा से सटे जंगल में शनिवार को अचानक आग लग गयी. इसमें बहुत सारे पौधे नष्ट हो गये. स्वास्थ्य कर्मियों ने सीएचसी प्रभारी चास अनिल कुमार को सूचना दी. प्रभारी श्री कुमार ने इसकी सूचना चास के अग्निशमन विभाग को दी. अग्निशामक दस्ता ने पहुंचकर आग पर काबू पाया. ग्रामीणों ने बताया कि गर्मी में अधिकतर क्षेत्र के जंगलों में आग लगती है.

शाॅर्ट सर्किट से हाइवा में लगी आग

कसमार, कसमार प्रखंड अंतर्गत हिसीम पंचायत के त्रियोनाला में शनिवार को सड़क निर्माण कार्य में लगे एक हाइवा (जेएच 09 एपी 8177) में शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. जानकारी के अनुसार, जीएसबी मैटेरियल ले जाने के क्रम में डीजल फिल्टर में अचानक शार्ट सर्किट होने से आग धधक उठी. पीछे खड़े एक अन्य हाइवा के चालक की जब उस पर नजर पड़ी, तो उसने इसकी सूचना दी. इसके बाद चालक व उपचालक कूदकर बाहर निकले. इधर, आग लगते ही काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे तथा आग को बुझाने के प्रयास में जुट गये. निकटवर्ती चुकादा स्थित प्राथमिक विद्यालय से अग्निशमन यंत्र को भी लाया गया. इससे आग पर तो काबू पा लिया गया, लेकिन तब-तक हाइवा काफी हद तक जलकर नष्ट हो चुका था. स्थानीय पंसस जगेश्वर मुर्मू ने बताया कि गाड़ी में शार्ट सर्किट से आग लगी है. आग की लपटें जंगल में भी फैली. ग्रामीणों ने आग को बुझाने में काफी मेहनत की. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है