Bokaro News : कुएं से मिले युवक के शव मामले में प्राथमिकी, हत्या की आशंका
Bokaro News : कसमार थाना क्षेत्र के टांगटोना गांव का मामला, मृतक डीका महतो के बड़े भाई ने गला दबाकर हत्या की लगाया आरोप.
कसमार, कसमार थाना क्षेत्र के टांगटोना गांव में मंगलवार की शाम को कुएं में डूबकर हुई युवक की मौत मामले में मृतक के बड़े भाई तारकेश्वर महतो ने कसमार थाना में प्राथमिकी दर्ज कराकर हत्या की आशंका जतायी है. घटना में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कहा है कि उनके भाई की मौत कुएं में डूबने से नहीं हुई. शिकायतकर्ता का आरोप है कि किसी साजिश के तहत उसके भाई डीका महतो की गला दबाकर हत्या की गयी और सबूत छुपाने के इरादे से उसके शव को कुएं में डाल दिया गया. उन्होंने पुलिस प्रशासन से इस घटना की निष्पक्ष जांच कर दोषियों की शीघ्र पहचान और गिरफ्तारी की मांग की है. थाना प्रभारी भजनलाल महतो ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखते हुए बारीकी से छानबीन कर रही है. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कारण स्पष्ट हो पायेगा.
परिजनों ने लगायी गुहार
मृतक का परिवार सदमे में है और न्याय की गुहार लगा रहा है. बताया गया कि कुछ साल पहले मृतक की बहन का शव भी इसी तरह गांव के निकट एक डांडी से बरामद हुआ था. स्थानीय पंचायत समिति सदस्य प्रिया देवी ने घटना की गंभीरतापूर्वक जांच कर मामले का जल्द उद्भेदन करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
