Bokaro News : महिला की हत्या मामले में छह पर प्राथमिकी दर्ज

Bokaro News : बरमसिया ओपी क्षेत्र के परबाहल गांव का मामला, आरोपियों पर बार-बार हत्या की देने का लगाया आरोप.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | August 19, 2025 10:05 PM

चंदनकियारी, बरमसिया ओपी क्षेत्र के परबाहल गांव निवासी बप्पी पांडेय ने अपनी पत्नी तृप्ति देवी (35 वर्ष) की हत्या के आरोप में मंगलवार को छह लोगों के लिए खिलाफ मामला दर्ज कराया है. बप्पी पांडेय ने अपने ही गांव के सचिन पांडेय, सुमित कुमार पांडेय, सुबोध पांडेय, नव कुमार पांडेय, राजेश पांडेय व शिफाली पांडेय को आरोपी बनाया है.

आरोपियों के साथ हुई थी मारपीट

बप्पी पांडेय ने आवेदन में कहा है कि रविवार रात को वह मनसा पूजा कराने के लिए लिये बंगाल गये थे. इसी दौरान सोमवार की अलसुबह उनकी बेटी से फोन पर सूचना मिली कि उनकी पत्नी घर के बाहर अचेत अवस्था में पड़ी है. वह घर पहुंचे व पत्नी को इलाज के लिये पुरुलिया ले गये. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. घटना को लेकर उनकी बेटी ने बताया कि नकाबपोश एक युवक घर आया था. बताया कि जिन लोगों के साथ पहले से विवाद चल रहा था, उन्हीं लोगों में भी से वह नकाबपोश घर में घुसा था. बप्पी पांडेय ने आवेदन में कहा है कि उनके साथ आरोपियों का पूर्व में झगड़ा व मारपीट हुई थी. आरोपियों द्वारा बार-बार हत्या की धमकी दी जा रही थी. पुरुलिया में शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. पुलिस के अनुसार आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है