Bokaro News : बेमौसम बारिश से किसान परेशान, फसलें प्रभावित
Bokaro News : बोकारो जिले के किसानों को हुआ आर्थिक नुकसान, सता रही परिवार के भरण-पोषण की चिंता
चंदनकियारी, बेमौसम बारिश से बोकारो जिले के किसान परेशान हैं, क्योंकि इससे उनकी फसलों को नुकसान हुआ है. किसानों के अनुसार 20 मार्च से शनिवार तक हुई बारिश व हवा की गति सामान्य से अधिक रहने के कारण रवि व अन्य फसलें आंशिक रूप से प्रभावित हुई है. 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा हवा चलने के कारण आम के टिकोड़े व मंजर टूट गये. लत्तेदार सब्जी भी खराब होने की आशंका हैं. लत्तेदार सब्जी जैसे करेला, झींगा, खीरा में आद्रता बढ़ जाने से फलने में विलंब होगा. इसके अलावा रवि फसल की भी क्षति होगी. लेट से बोआई की गयी खड़ी फसल जैसे गेहूं, सरसों, चना को भी क्षति हुई है. टमाटर व अन्य सब्जी को भी क्षति हुई है. किसानों के अनुसार उन्हें आर्थिक नुकसान हुआ है.
पिंड्राजोरा : तैयार सब्जी बारिश की वजह से हो गयी बर्बाद
पिंड्राजोरा, लगातार बारिश ने क्षेत्र में सब्जी की खेती कर रहे किसानों की परेशानी बढ़ा दी. आमूरामु , खिराबेड़ा, उलगोड़ा, काशीझारीया, सोनाबाद, गोपालपुर, पोखन्ना, जेरका, चाकुलिया, मिर्घा आदि गांव के किसानों की माने तो गर्मी के सीजन की खेती के लिए बिन मौसम बरसात होना हमारे लिए अभिशाप बन गया है. कड़ी धूप में जो ग्रोथ सब्जी में होता, इस बारिश की वजह से रुक जाएगा. किसान दीपेन कुमार महतो, हेमलाल महतो, विजय महतो, मोतीलाल महतो आदि किसानों ने बताया कि कुछ तैयार सब्जी बारिश की वजह से बर्बाद हो गयी. जो फसल दोबारा लगाने के बावजूद भी तैयार नहीं हो पाएंगे. क्षेत्र के हम सभी किसान काफी मेहनत से सब्जी की खेती कर अपना व परिवार का भरण-पोषण करते हैं. हालांकि शनिवार को धूप आने के बाद किसानों ने राहत की सांस ली.
जैनामोड़ : आम के पेड़ में लगे टूट गये मंजर
जैनामोड़, जरीडीह प्रखंड क्षेत्र में खेत में लगे आलू, टमाटर, फूलगोभी, बंध गोभी, समेत अन्य सब्जी के लिए बारिश नुकसानदेह साबित हुआ है. वहीं दूसरी ओर गेहूं की फसल कटाई के लिए पूरी तरह तैयार थी, लेकिन अचानक बारिश से फसल खराब हुआ है. किसान निताई साव ने बताया कि गेहूं की फसल पूरी तरह तैयार थी, हम उसकी कटाई शुरू करने वाले थे. लेकिन, अचानक हुई बारिश ने परेशानी बढ़ा दी है.
पेटरवार : आम व महुआ सहित कई फसलों की हुई क्षति
पेटरवार, पेटरवार प्रखंड के कृषि बहुल गांवों में लगाये गये फसलों की भारी क्षति हुई. तेज हवा-पानी से आम के पेड़ों में लगे छोटे-छोटे फल व मंजर झड़ गये. महुआ गिरना कुछ दिन पूर्व शुरू हुआ था, लेकिन बेमौसम बारिश से काफी प्रभावित हो गया. सदमाकला, बुंडू, चरगी, कोह, ओरदाना उत्तासारा, दारीद सहित अन्य पंचायत के विभिन्न गांवों के किसान के बारी व खेतों में लगाये गये फूलगोभी, बंध गोभी, टमाटर, बैगन, मटर, सरसों आदि फसलों पर बुरा प्रभाव पड़ा. ग्रीष्म कालीन मौसम के झींगी, परवल, भिंडी, बोदी, तरबूजा, टमाटर, बोदी, करैला, ककड़ी, खीरा आदि फसलों पर भी प्रतिकूल असर पड़ा. पौधों का विकास कुछ दिनों के लिए रूका रहेगा और लतर फसल के पौधे अस्त-व्यस्त व कुछ टूट भी गये. ओरदाना पंचायत में मनरेगा के तहत लगाए गये 55 एकड़ सहित अन्य क्षेत्रों में लगे आम पौधों का फल व मंजर काफी झड़ गया. वहीं पेटरवार बाजार टांड़, तेनुचौक, केवट टोला, खत्री टोला राजा तालाब के निकट सहित अन्य जगहों पर जल जमाव से लोग परेशान रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
